भारत की प्रतिष्ठित कार ब्रांड एंबेसडर को फ्रांसीसी कार निर्माता प्यूजो (Peugeot) को बेच दिया गया है। दशकों तक जिस ब्रांड को देश के प्रधानमंत्री से लेकर आम आदमी द्वारा चलाया गया है उसे मात्र 80 करोड़ रुपए में बेच दिया गया है। इस बात की घोषणा हिन्दुस्तान मोटर्स ने की है जो इस ब्रांड का मालिकाना हक रखती है।

तीन साल पहले से बंद है कार का निर्माण-

  • भारत में खास और आम दोनों श्रेणियों को सफर करा चुकी एंबेसडर अब बिक चुकी है।
  • एंबेसडर को फ्रांसीसी कार निर्माता प्यूजो ने 80 करोड़ रुपए में खरीदा।
  • हिंदुस्तान मोटर्स ने शेयर मार्केट को भेजी सूचना में कहा कि हिंदुस्तान मोटर्स ने प्यूजो से एंबेसडर ब्रांड की बिक्री के लिए करार किया है।
  • इसके अंतर्गत ट्रेडमार्क भी शामिल है और यह डील 80 करोड़ में हुई है।
  • बता दें कि पिछले महीने ही भारतीय बाजारों में प्रवेश करने के लिए प्यूजो ने सीके बिरला के साथ डील की थी।
  • सीके बिरला ग्रुप के एक प्रवक्ता के अनुसार ग्रुप ने अपने ब्रांड और टेªडमार्क एंबेसडर को बेचने का अनुबंध किया है।
  • आगे उन्होंने कि एंबेसडर को बेचने के लिए हम सही खरीदार ढूंढ रहे थे और यह फ्रांसीसी कंपनी सही खरीदार है।

यह भी पढ़ें: भारत ने AAD मिसाइल इंटरसेप्‍टर का किया सफल परीक्षण!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें