पूरे देश में 10 दिनों से चल रहे गणेशोत्सव का समापन हो रहा है. बप्पा के भक्त भक्ति में भावविभोर है. भक्तजन ढोल-नगाड़े के साथ ‘गणपति बप्पा मोरया…’ का नारा लगते हुए बप्पा को विदाई दे रहे है.

भक्तों पर सीसीटीवी की निगाहें-

  • गणपति की विदाई पर भक्त बप्पा के रंग में पूरी तरह रंगे हुए है.
  • मुंबई में तो इस उत्सव का अलग ही दृश्य होता है.
  • भक्तों की भक्ति में किसी तरह की कोई खलल न पड़े इसके लिए मुंबई में पुलिसवालों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है.
  • मायानगरी पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है.
  • बता दें कि शहर के चप्पे चप्पे पर नज़र बनाये रखने के लिए 5 हज़ार से अधिक सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है.
  • इसके अलावा हर एक चौपाटी पर पुलिस के लिए खास कंट्रोल रूम भी बनाया गया है.
  • साथ ही भीड़ पर नज़र बनाये रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जायेगा.
  • मुंबई पुलिस के 40 हज़ार जवान और अधिकारी शहर में तैनात रहेंगे.
  • मुंबई के तमाम चौपाटियों पर गणपति की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जायेगा.
  • एक अनुमान के अनुसार आज 23 हज़ार छोटी मूर्तियों और 4 हज़ार बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन किया जायेगा.

यह भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी 2017: रवि योग में पंडालों में विराजेंगे बप्पा

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र की 12 महिला ढोल वादकों को मिला सम्मान

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें