राज्यसभा में विपक्ष ने गैस सब्सिडी मामले पर जमकर हंगामा किया। विपक्ष ने हर महीने रसोई गैस की कीमत चार रुपये बढ़ाने के सरकार के फैसले का विरोध किया। विपक्ष की मांग है कि सरकार अपना फैसला वापस ले।

विपक्ष ने किया हंगामा-

  • सरकार ने हर महीन सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दामों में 4 रुपये की बढ़त करने को कहा है।
  • ताकि मार्च 2018 तक सब्सिडी खत्म हो सके।
  • विपक्ष ने राज्यसभा में सरकार के इस फैसले का विरोध किया और हंगामा किया।
  • विपक्ष ने सरकार से इस फैसले को वापस लेने की मांग की।

सब्सिडी खत्म करने की तैयारी में सरकार-

  • केंद्र सरकार एलपीजी सिलेंडरों पर सब्सिडी को पूरी तरह खत्म करने की तैयारी कर रही थी।
  • इस क्रम में 1 जुलाई 2016 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में हर महीने 2 रुपये बढ़ाने का
  • आदेश जारी किया था।
  • लेकिन उसके बाद से अब तक कुल 10 बार एलपीजी सिलेंडरों के दाम बढ़ चुके है।
  • बता दें कि देश में हर परिवार को साल में सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर मिल सकते हैं।
  • इसके बाद अगर सिलेंडर लेना हो तो वो बाजार भाव पर लेना होगा।

यह भी पढ़ें: रसोई को लगा तगड़ा झटका, बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर हुआ महंगा

यह भी पढ़ें: रेलवे चला LPG की राह, टिकट पर भी ‘गिव अप’ योजना की तैयारी!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें