Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान 6.5 फीसदी रह सकती है GDP ग्रोथ

हाल ही में संयुक्त राष्ट्र संघ ने “वर्ल्ड इकोनॉमिक सिचुएशन प्रॉस्पेक्ट्स” के नाम से एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें दुनिया भर के देशों की GDP ग्रोथ रेट का अनुमान लगाया गया था, इस लिस्ट में भारत का भी नाम था, भारत की GDP की अनुमानित ग्रोथ रेट जो लिस्ट में बताई गयी थी. गुजरात विधानसभा के चुनाव के पहले ये आंकड़े जारी किये गए थे. वहीँ सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने भी एक अनुमान जारी किया है.

2017-18 में भारत की GDP ग्रोथ 6.5%:

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी अनुमानित आंकड़े में कहा गया है कि 2017-18 के दौरान GDP ग्रोथ रेट 6.5% रह सकती है. इसके पहले संयुक्त राष्ट्र संघ ने “वर्ल्ड इकोनॉमिक सिचुएशन प्रॉस्पेक्ट्स” के नाम से एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें दुनिया भर के देशों की GDP ग्रोथ रेट का अनुमान लगाया गया था. लिस्ट में भारत की भी आने वाले वर्ष की जीडीपी का अनुमान लगाया गया था, जिसके मुताबिक 2018 में भारत की GDP 7.2% रहने की संभावना थी. गौरतलब है कि, 2017 में भारत की जीडीपी 6.7 रही थी. वहीँ साल 2019 में जीडीपी की दर के 7.4 रहने के आसार जताए गए थे.

वर्ल्ड इकोनॉमिक सिचुएशन प्रॉस्पेक्ट्स के ये थे आंकड़े

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि, शुरुआत में नोटबंदी के बाद विकास दर नीचे आई थी. लेकिन अब उसमें अब पॉजिटिव संकेत मिलने शुरू हो चुके हैं. रिपोर्ट के अनुसार, 2010 में जीडीपी की ग्रॉस फिक्स्ड कैपिटल फार्मेशन के शेयर में 40% की गिरावट आई थी, जिसकी वजह थी इंडस्ट्रियल सेक्टर में लो कैपेसिटी का होना, इसके साथ ही बैंकिंग-कॉर्पोरेट सेक्टर की बैलेंस शीट में भी गड़बड़ियाँ थीं. इसके साथ ही कैपिटल फार्मेशन अब घटकर 30% के नीचे आ गया, जो भारत के वित्तीय घाटे में सुधार के संकेत हैं.

2018 में भारत की GDP ग्रोथ रेट 7.2- UN

लटका ट्रिपल तलाक बिल, अनिश्‍चितकाल के लिए संसद स्‍थगित

चारा घोटाला: सभी दोषियों की सजा पर सुनवाई पूरी, सजा का ऐलान कल

Related posts

वीडियो: आजकल कुछ इस तरह अपना वक्त बिता रही है अपर्णा यादव!

Shashank
7 years ago

दलित महिला के हाथ का बना मिड डे मील नहीं खा रहे बच्चे

Namita
8 years ago

8 दिन की पुलिस रिमांड पर इकबाल कासकर और अन्य आरोपी

Deepti Chaurasia
7 years ago
Exit mobile version