पाकिस्तानी सेना प्रमुख के तौर पर राहील शरीफ का कार्यकाल ख़त्म हो रहा है. उनकी जगह लेफ्टिनेंट जनरल कमर जावेद बाजवा को नए सेना प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है. राहील शरीफ का कार्यकाल मंगलवार 29 नवम्बर को ख़त्म हो रहा है.

कश्मीर मामले में अनुभवी हैं कमर जावेद :

  • कमर जावेद ने पाकिस्तान की स्पेशल कॉप-10 का नेतृत्व किया है.
  • कॉप-10 वह टीम है जो इंडो-पाक बॉर्डर पर तैनात रहती है.
  • बाजवा पैदल सेना की बलूच रेजिमेंट से आते हैं.
  • इस रेजिमेंट ने पाक तो अबतक तीन सेना प्रमुख दिए हैं.
  • कमर जावेद को कश्मीर और आतंकवाद मामलों का लम्बा अनुभव है.
  • फोर-स्टार जनरल से पदोन्नत कमर जावेद अब पाक सेना के प्रमुख होंगे.
  • राहील शरीफ के कार्यकाल को बढ़ाये जाने की अटकलें थी.
  • लेकिन ऐसा नही हो सका.
  • शरीफ ने भी अपने कार्यकाल को बढ़ाये जाने में दिलचस्पी नही दिखाई.
  • उन्होंने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि निर्धारित समय पर ही वो पद छोड़ देंगे.

भारत के लिहाज से अब ये महत्वपूर्ण होगा कि कमर जावेद किस प्रकार का रुख अपनाते हैं. राहील शरीफ अबतक पाक सेना को सीज फायर का उल्लंघन करने के लिए उकसाते रहे हैं. जिसका खामियाजा भी उन्हें सर्जिकल स्ट्राइक्स के रूप में भुगतना पड़ा था. अब दोनों देशों की सेनाओं का जम्मू-कश्मीर सीमा पर रुख कमर जावेद की गतिविधि तय करेगी.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें