बीते दिन रियो ओलंपिक के समापन समारोह के बाद भारत लौटी महिला धावक सुधा सिंह की अचानक हालत ख़राब पर उन्हें बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही अस्पताल प्रशासन उनके जीका वायरस होने की भी जांच कर रहा है।

खतरनाक है यह वायरस :

  • सुधा को अस्पताल में सबसे अलग रखकर उनका डेंगू और मलेरिया के बाद अब जीका का भी टेस्ट किया गया है।
  • खबर है कि उनके साथ दो और महिला धावक भी इसी से पीड़ित बताई जा रही है।
  • हालांकि अस्पताल प्रशासन ने अभी तक सुधा के ही खून का नमूना जाँच के लिए भेजा हुआ है।

सुषमा स्वराज ने की सऊदी में रहने वाले भारतीयों से स्वदेश लौटने की अपील!

  • इसके पहले उनके बल्ड प्रेशर में लगातार कमी देखी गई जिसके चलते उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया।
  • उनमें डेंगू और मलेरिया के वायरस नहीं पाए जाने पर उनके खून के नमूने की जीका वायरस की जांच होगी।
  • गौरतलब है कि रियो ओलंपिक के खेलगांव में तीनो ही भारतीय धावक एक ही अपार्टमेंट में ठहरी हुई थीं।
  • साई से मिली जानकारी के मुताबिक शेष दोनों खिलाड़ियों में इस वायरस के हल्के लक्षण ही दिखे हैं।
  • वह केरल में ही आयुर्वेदिक उपचार लेना चाहती हैं अतः उन्हें केरल भेज दिया गया है।
  • रियो ओलंपिक में काफी पहले से जीका वायरस का खौफ छाया हुआ था।
  • कुछ बड़े खिलाड़ियों ने भी इसी कारण से अपना नाम रियो ओलंपिक से वापस भी ले लिया था।

कश्मीर में पथराव करने वालों के साथ कोई समझौता नहीं-अरुण जेटली

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें