पश्चिम बंगाल में अलग गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर दार्जिलिंग सुलग रहा है। सुलगते दार्जिलिंग की आग का धुंआ अब देश की राजधानी दिल्ली में पहुंच गया है। आज गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (GJM) के समर्थकों ने दिल्ली में राजघाट से जंतर मंतर तक विरोध प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें… दार्जिलिंग : अनिश्चित बंद के 19वें दिन भी हालात तनावग्रस्त!
अलग राज्य बनाने को लेकर किया प्रदर्शन :
- गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के समर्थक दार्जिलिंग में विरोध करने के बाद अब दिल्ली में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
- GJM समर्थक आज दिल्ली में राजघाट से जंतर मंतर तक विरोध प्रदर्शन किये।
यह भी पढ़ें… दार्जिलिंग: जीजेएम ने निकाली ट्यूबलाइट रैली!
गोरखालैंड की मांग करते हुए GJM ने निकारी रैली :
- GJM कार्यकर्ताओं ने 2 जुलाई को गोरखालैंड की मांग करते हुए क्षेत्र में रैली निकाली।
- पहाड़ की विभिन्न पार्टियों ने भी इस मांग का समर्थन किया है।
- पहाड़ी पार्टियों के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर चौकबाजार क्षेत्र में मांग का समर्थन करते हुए बड़ी रैली निकाली गई।
- जेबी तमांग के नेतृत्व में टीएमसी के स्थानीय नेता जीजेएम में शामिल हो गए हैं और उन्होंने गोरखालैंड की मांग का समर्थन किया है।
यह भी पढ़ें… अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा दार्जिलिंग बंदः गोरखा जनमुक्ति मोर्चा
एक कार्यकर्ता की हुई मौत :
- दार्जिलिंग में भड़की हिंसा एक बार फिर तेज हो गई है।
- 7 जुलाई की रात को एक गोरखालैंड समर्थक की मौत हो गई।
- गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने दावा किया है कि जब तशी भूटिया मेडिकल स्टोर से लौट रहा था तो पुलिस ने उसकी हत्या कर दी।
- इस बीच गोरखा नेशनल लिबरेशन फ्रंट ( GNLF) ने दावा किया है कि भूटिया उनका कार्यकर्ता था।
यह भी पढ़ें… दार्जिलिंग में पुलिस पर लगा गोरखालैंड समर्थक की मौत का आरोप!
सोनादा में फूंका टॉय ट्रेन स्टेशन :
- बंद समर्थक सोनादा में धरना दे रहे थे, तब एक पुलिस गश्ती टीम नाकाबंदी को साफ करने के लिए वहां पहुंची।
- इसी दौरान वहां झड़प हो गई, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
- पुलिस का दावा है कि फायरिंग नहीं की गई.।
- प्रदर्शनकारियों ने सोनादा टॉय ट्रेन स्टेशन को फूंक दिया है।
- सोनादा पुलिस स्टेशन में तोड़-फोड़ भी की गई।
यह भी पढ़ें… दार्जिलिंग: सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Central Government
#darjeeling
#Demand for separate state
#Gjm
#gjm supporters protest delhi
#Gorkhaland
#protested from Rajghat in Delhi till Jantar Mantar
#wb darjeeling
#wb darjiling gorkhaland
#West Bengal
#अलग राज्य बनाने की मांग
#केंद्र सरकार
#गोरखा जनमुक्ति मोर्चा
#गोरखालैंड
#दार्जिलिंग
#पश्चिम बंगाल