हाल ही में खबर है कि गोवा एयरपोर्ट पर उड़ान भरते वक्त जेट एयरवेज का विमान 9W 2374 रनवे से फिसल गया है. बताया जा रहा है कि विमान में सवार 161 यात्री सुरक्षित हैं.

यात्रियों को आयीं मामूली चोटें :

  • खबर है की गोवा एअरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा टल गया है.
  • यहाँ जेट एयरवेज का विमान संख्या 9W 2374 रनवे से फिसल गया
  • बताया जा रहा है कि विमान में करीब 161 यात्री सवार थे
  • खबर है कि यह विमान करीब 360 डिग्री तक घूम गया था
  • हालाँकि कुछ लोगों को मामूली चोटें जरुर आई हैं.
  • जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
  • बता दें कि यह विमान गोवा से मुंबई जा रहा था.
  • हादसे के बाद एयरपोर्ट साढ़े बारह बजे तक बंद कर दिया गया है.
  • उड़ान भरते के वक्त थोड़ी अफरा-तफरी की स्थिति जरुर बनी थी,
  • परंतु विमान में सवार सभी 161 यात्री सुरक्षित हैं.
  • हादसे के बाद सुरक्षा अधिकारी रनवे का जायजा ले रहे हैं
  • इसके साथ ही यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि विमान कैसे फिसला.
  • फिलहाल रनवे को साढे बारह बजे तक बंद कर दिया गया है.
  • जिससे कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं.

यह भी पढ़ें : नेशनल हेराल्ड मामला : सोनिया और राहुल गांधी को राहत, स्वामी की याचिका खारिज!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें