आगामी विधानसभा चुनावों के लिए इस साल करीब 250 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन भरा गया है. बता दें कि इस साल करीब 40 सीटों के लिए चुनाव होने हैं जिसके लिए 250 उम्मीदवार यह चुनाव लड़ेंगे. साल 2012 में करीब 202 उम्मीदवारों द्वारा यह चुनाव लड़ा गया था.
131 उम्मीदवार दक्षिण व 119 उम्मीदवार उत्तरी गोवा से लड़ेंगे चुनाव :
- गोवा विधानसभा चुनाव के लिए 250 उम्मीदवारों ने अपनी कमर कास ली है.
- बता दें कि वर्ष 2012 में करीब 202 उम्मीदवारों ने चुनावों में हिस्सा लिया था.
- इस चुनाव में दक्षिणी गोवा से करीब 131 उम्मीदवार लड़ेंगे,
- वहीँ उत्तरी गोवा से करीब 119 उम्मीदवार इस घमासान में शामिल होंगे.
- बता दें कि इस वर्ष करीब 1.08 लाख मतदाता अपना मतदान करेंगे.
- यही नहीं इस साल EVM मशीनों के साथ ही वोटर वेरिफाईड पेपर ऑडिट ट्रायल(VVPAT) मशीन भी इस्तेमाल होगी.
चुनाव आयोग रखेगा कसीनो पर नज़र :
- चुनाव आयोग के अनुसार इस साल वे प्रदेश में मौजूद कसीनो पर नज़र रखेंगे.
- दरअसल आयोग के अनुसार कसीनो का इस्तेमाल मतदाताओं को बहकाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
- यही नहीं यहाँ पर मतदाताओं को पैसे देकर खरीदा भी जाता है.
- जिसपर आयोग लगातार नज़र बनाए रखेगा.
यह भी पढ़ें : अरुण जेटली ने पंजाब चुनाव के लिए भाजपा का मैनिफेस्टो जारी किया!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#AAP
#BJP
#Congress
#evm machine
#EVM मशीनों
#goa assembly elections 2017
#goa elections 2017
#goa elections 250 candidates fighting elections
#voter verified paper audit machine
#गोवा विधानसभा चुनाव
#गोवा विधानसभा चुनाव : 250 उम्मीदवार 40 सीटों के लिए लड़ेंगे चुनाव
#वोटर वेरिफाईड पेपर ऑडिट ट्रायल(VVPAT)