• पिछले साल के बजट में घोषित महत्वकांक्षी गोल्ड बॉन्ड योजना की सफलता से उत्साहित सरकार इसे अब हर महीने जारी करने की योजना बना रही है।

  • इसे आकर्षक बनाने के लिए वर्ष 2016-17 के बजट में गोल्ड बॉन्ट की परिपक्वता पर कैपिटल गेन टैक्स से छूट की घोषणा की जा चुकी है।

  • आगामी वित्त वर्ष के दौरान गोल्ड बॉन्ड को हर महीने जारी करने की योजना को अन्तिम रूप दिया जा सकता है।

gold bond scheme

  • गोल्ड बॉन्ड योजना से अबतक करीब 5,000 किलो सोने की भौतिक खरीद को कम किया जा चुका है।

  • 29 फरवरी को वित्त मंत्री जेटली ने कहा था कि गोल्ड बीमा योजना 2015 के तहत गोल्ड बॉन्ड भुनाने वाले व्यक्ति को छूट देने का प्रस्ताव किया जाता है।

  • सरकारी गोल्ड बॉन्ड के ट्रांसफर पर भी किसी व्यक्ति को होने वाले दीर्घकालिक कैपिटल गेन के सूचीकरण के फायदे मिलेंगे।

gold bond scheme

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5 नवम्बर को गोल्ड बॉन्ड योजना को जारी किया था।

  • इसके तहत निवेशक एक साल में कम से कम 2 ग्राम और अधिकतम 500 ग्राम सोने के बराबर बॉन्ड खरीद सकते हैं।

  • इस बॉन्ड की अवधि 8 साल की है, लेकिन इसे 5 साल में भी निकाला जा सकता है।

gold bond scheme

  • सरकार ने पहली बार गोल्ड बॉन्ड के लिए 5 से 20 नवम्बर 2015 तक आवेदन मांगे थे, जिसमें 62,169 लोगों ने आवेदन किया था।

  • 915.95 किलो सोने के बराबर आवेदन होने से सरकार को करीब 246.30 करोड़ रूपये मिले थे।

  • सरकार ने इसके बाद गोल्ड बॉन्ड के लिए 18 से 22 जनवरी 2016 तक आवेदन मांगे थे, जिसमें 3.16 लाख लोगों ने आवेदन किया था।

  • इस दूसरे निर्गम में 2872.70 किलो सोने के बराबर आवेदन होने से सरकार को करीब 746.80 करोड़ रूपये मिले थे।

  • इस माह की 8 से 14 तक लिए गये आवेदन से सरकार को 329 करोड़ रूपये मिले, इसमें 64,000 लोगों ने 1,128 किलो सोने के बराबर आवेदन किया।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें