नासिक : गोल्डन मैन के नाम से मशहूर महाराष्ट्र के नासिक जिले के व्यवसायी और राजनेता पंकज पारख का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल हो गया है।

गिनीज बुक ने दिया सर्टिफिकेट 

nashik- golden man
nashik- golden man

मंगलवार को पारख के नाम से ये सर्टिफिकेट जारी हुआ जिसमें लिखा है कि 47 साल के पारख दुनिया की सबसे महंगी सोने की शर्ट पहनने वाले व्यक्ति हैं। इस शर्ट की कीमत एक अगस्त, 2014 को 98 लाख 35 हजार रुपये थी। 

सर्टिफिकेट मिलने के पारख अपनी ख़ुशी व्यक्त करते हुए बोले, ‘मैं यकीन नहीं कर पा रहा हूँ। एक छोटे से गांव का रहने वाला हूँ मैं, इस सफलता ने मेरे गांव का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर दिया है।’

स्कूल की पढ़ाई बीच में ही छोड़कर पारख ने गारमेंट फेब्रिकेशन व्यवसाय में अपनी किस्मत बनाई।

पारख ने कहा, ‘मैंने इस सात सोने के बटन वाली स्पेशल सोने की शर्ट को दो साल पहले अपने 45वें जन्मदिन पर तैयार किया था। स्कूल के दिनों से ही मुझे सोने से प्यार था और वक्त के साथ-साथ मेरा यह प्यार जुनून में बदलता चला गया।’

पारख का गोल्डन किट

NCP नेता पारख नासिक जिले में आने वाले येयोला शहर के उपमेयर हैं. पारेख को जिस शर्ट के लिए GWR मिला है, उसका वजन 4.10 किलोग्राम है जिसकी कीमत 1.30 करोड़ रुपये है। पारख के खजाने में एक गोल्डेन वॉच, कई गोल्ड चेन, अंगूठियां, एक गोल्ड मोबाइल कवर और सोने के फ्रेम वाले चश्मे हैं। पारख के पास सब मिलाकर करीब 10 किलोग्राम सोने का खजाना है।

पारख ने बताया कि येयोला के लोग उन्हें घूरते हैं इसलिए वह अपनी सुरक्षा के लिए प्राइवेट सुरक्षाकर्मी लेकर चलते हैं।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें