केंद्र सरकार दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए नयी योजनाएँ लागू कर रही है. ताज़ा खबर के अनुसार देसी नस्ल की गाय रखने वाले लोगों को सरकार पांच लाख का नकद पुरुस्कार देने की योजना बना रही है. 31 मार्च तक होंगें नॉमिनेशन.

नैशनल मिल्क डे पर पुरस्कार वितरित

  • सरकार ने ऐसे लोगों के आवेदन मांगे है.
  • नवम्बर में होने वाले  नैशनल मिल्क डे के मौके पर 5 लाख, 3 लाख और
  • 1 लाख रुपये के कुल 30 पुरस्कार से लोगों सम्मानित किया जाएगा.

पशु विभाग के सचिव का बयान

  • सचिव देवेंद्र चौधरी ने इस मौके पर कहा कि उच्च उत्पाद वाली गायों के
  • री-प्रॉडक्शन से सात हजार गायों को अपग्रेड किया जाना है.
  • इस देसी नस्ल की गाय की उपयोगिता के बारे में भी बताना है.
  • नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर का गठन इसके लिया किया गया है.
  • 1 लाख अधिकारियों को इस काम में लाया जाएगा

भारत के सभी राज्यों में जागरूकता

  • पंजाब के सहिवाल, राजस्थान के राठी और गुजरात के गिर जैसी देसी नस्लों
  • जैसे कई अन्य नस्लों पर फोकस  कर उच्च नस्लों को चलन में लाना है.
  • कई नस्लों पर विलुप्त होने का खतरा है.
  • सरकार का इस दिशा में ये कदम बेहद सराहनीय है.
  • ‘गोपाल रत्न’ और ‘कामधेनु’ कैश अवॉर्ड से नवाजे जाएंगे लोग.

देसी गायों का प्रचलन

  • केंद्र सरकार की मानें तो देसी गायें भारत के लिए अनुकूल हैं.
  • अमेरिका, ब्राजील और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों  ने भारत की देसी गायों को मंगवाया है.
  • हम भारत में रहते हुई गायों की रक्षा नहीं कर पा रहे हैं.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें