भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन(ISRO) एक और कीर्तिमान रचने जा रहा है. जिसके तहत वह जल्द ही अपने GSLV मार्क III रॉकेट को लांच करने जा रहा है. इस सैटॅलाइट के लांच होने के साथ ही इसरो विकास के पथ पर एक कदम और आगे बढ़ जाएगा.

श्रीहरिकोटा में होगा प्रक्षेपण :

  • इसरो जल्द ही अपने नाम एक और कीर्तिमान लिखवाने जा रहा है.
  • जिसके तहत कल के दिन आँध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा में एक रॉकेट लांच होने जा रही है.
  • बता दें कि इसका नाम GSLV मार्क III बताया जा रहा है जो अब तक की सबसे आधुनिक रॉकेट है.
  • आपको बता दें कि इस रॉकेट की सहायता से संचार उपग्रह GSAT-19 और GTO को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा.
  • गौरतलब है कि GSLV मार्क III एक बार में करीब 4 टन तक का वज़न उठा सकता है.
  • वैज्ञानिकों के अनुसार वे इस रॉकेट को 36,000 किलोमीटर दूर भेजेंगे जहाँ यह उपग्रहों को छोड़कर आयेगा.
  • तीन हिस्सों में बना रॉकेट दो ठोस मोटर्स द्वारा तल पर संचालित होता है,
  • पहला तरल प्रणोदक कोर चरण और दूसरा क्रायोजेनिक ऊपरी चरण.
  • बता दें कि इस रॉकेट के तीनों ही चरण ही अपने आप में पहली बार कियाजाने वाला प्रयास है.
  • जिसके बाद सभी वैज्ञानिक इस ऑपरेशन को लेकर बेहद उत्साहित हैं और इसका सफल प्रक्षेपण चाहते हैं.
  • आपको बता दें कि भारत विज्ञान की दिशा में आये दिन नयी कीर्तिमान रच रहा है.
  • जिसके तहत बीते दिनों ही DRDO द्वारा पृथ्वी बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया है.
  • बता दें कि इस मिसाइल का लांच ओडिशा के बालासोर में हुआ है जो अपने आप में एक कीर्तिमान है.
  • इस तरह से इन संस्थानों द्वारा आये दिन इस तरह से नए कीर्तिमान स्थापित किये जा रहे हैं.
  • जिसके बाद ऐसा माना जा रहा अहि कि वह दिन दूर नहीं है जब भारत का विश्व में अपना ही एक अलग स्थान होगा.

यह भी पढ़ें : 1099 में करें हवाई यात्रा, एयर एशिया दे रहा ‘बड़ा डिस्काउंट’!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें