देशभर में आज से जीएसटी लागू हो गया है। अब आपको 17 तरह की तमाम कर और 23 तरह के सेस से निजात मिल गया है। अब आप इन सभी टैक्स की जगह सिर्फ एक टैक्स अर्थात जीएसटी का भुगतान करेंगे। 30 जून की मध्य रात्रि में लॉन्च हुए जीएसटी के ऐतिहासिक कार्यक्रम में राजनीति से लेकर उद्योग जगत और बॉलीवुड की भी कई हस्तियां मौजूद रहीं। आज से लागू हुए जीएसटी में जहां कुछ गाड़ियां सस्ती हो गई हैं तो वहीं सोना महंगा हो गया है।

यह भी पढ़ें… GST का असर, तमिलनाडु के सिनेमाघर 3 जुलाई से बंद!

मारुति सुजुकी ने घटाया गाड़ियां के दाम :

  • दिग्गज कंपनी मारुति सुजुकी ने आज सुबह ही लोगों को अपनी कुछ चुनिंदा गाड़ियों के दामों में कटौती का ऐलान करके राहत दिया है।
  • अब मारूति कुछ गाड़ियां पहले से तीन फीसदी कम दाम में मिलेंगी।
  • हालांकि मारुति की कुछ हाइब्रिड कारें महंगी हो गई हैं।
  • मारूति के इस ऐलान के बाद पांच लाख रूपये में मिलने वाली कारें अब 15000 रूपये सस्ती हो गई हैं।

यह भी पढ़ें… एक कर, एक बाजार और एक राष्ट्र, जानें GST से जुड़े तथ्य!

सोना हुआ महंगा :

  • जीएसटी लागू होने के बाद सोना महंगा हो गया है।
  • सोने में पहले एक फीसदी वैट और एक फीसदी इनडाइरेक्ट टैक्स के रूप में एक्साइज ड्यूटी लगती थी।
  • जीएसटी लागू होने के बाद अब सोने पर 3 फीसदी टैक्स लगेगा। अर्थात एक फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

यह भी पढ़ें… GST कार्यक्रम : नेताओं की सिटिंग बना चर्चा का विषय!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें