वास्तु एवं सेवा कर यानी GST को सरकार जल्द से जल्द भारतीय अर्थव्यवस्था में लाने की कोशिश में हैं. इसी क्रम में वित्तमंत्री अरुण जेटली द्वारा आज एक उम्मीद जताई गयी है जिसके तहत आगामी एक जुलाई से वास्तु एवं सेवा कर को लागू करने की बात कही है. आपको बता दें कि वित्तमंत्री के अनुसार यदि यह कर लागू हो जाता है तो इससे वस्तुएं सस्ती हो जायेंगी, वहीँ इससे और भी कई लाभ होंगे जिनमे से टैक्स चोरी से बचाव एक महत्वपूर्ण लाभ है.

कॉमनवेल्थ ऑडिटर जनरल की 23वीं कांफ्रेंस में बोले वित्तमंत्री :

  • वस्तु एवं सेवा कर को जल्द देश की अर्थव्यवस्था में लाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है.
  • जिसके बाद अब वित्तमंत्री द्वारा आगामी एक जुलाई से GST को लागू किये जाने की उम्मीद जताई जा रही है.
  • आपको बता दें कि वित्तमंत्री द्वारा यह बयान कॉमनवेल्थ ऑडिटर जनरल की 23वीं कांफ्रेंस में दिया गया है.
  • इस्क्ले साथ ही उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि भारत देश में टैक्स चोरी एक आदत है.
  • जिसके तहत सरकार द्वारा इस आदत को ख़त्म करने के लिए बड़े नोटों को बंद कर दिया गया है.
  • जिसके बाद ना तो कोई व्यक्ति टैक्स चोरी कर सकेगा ना ही यह पैसा आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के काम में आयेगा.
  • इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से देश की विकास डर में 7-8 प्रतिशत का सुधार आयेगा.
  • जिसके बाद भारत देश विश्व में सबसे जल्दी विकास करने वाले देश के रूप में उभर कर आयेगा.
  • इसके अलावा सरकार द्वारा शुरू की गयी अप्रत्यक्ष कर की मुहिम से देश में टैक्स चोरी कर पाना असंभव हो जाएगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें