गुजरात से राज्यसभा का चुनाव हारने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार बलवंत सिंह राजपूत अब गुजरात उच्च न्यायलय पहुंच गये हैं। उन्होंने दो मतों को अवैध घोषित करने के निर्वाचन आयोग के फैसले को गुजरात उच्च न्यायालय में चुनौती दी है। बता दें कि वह कांग्रेस नेता अहमद पटेल के मुकाबले हार गये थे।

यह भी पढ़ें… राज्यसभा चुनाव: गुजरात की जंग दिल्ली दरबार पहुंची!

न्यायालय पहुंचे  भाजपा उम्मीदवार :

  • भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए राजपूत ने कांग्रेस छोड़ दिया था।
  • वह दो मतों को अवैध घोषित करने के सिलसिले में गुजरात उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की है।
  • राजपूत कांग्रेस छोड़ने से पहले पार्टी के मुख्य सचेतक थे।
  • वह पार्टी के उन 14 विधायकों में हैं, जिन्होंने राज्यसभा चुनाव से ठीक पहले बगावत करते हुए पार्टी छोड़ दी।

यह भी पढ़ें… राज्यसभा चुनाव: क्रॉस वोटिंग को लेकर मतगणना में देरी!

अहमद पटेल से हारे थे राजपूत :

  • राज्यसभा चुनाव में उन्हें 38 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के अहमद पटेल 44 वोटों के साथ विजयी हुए।
  • भाजपा अध्यक्ष अमित शाह व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 46-46 वोटों के साथ विजयी रहे।
  • निर्वाचन आयोग ने दो कांग्रेस विधायकों के वोट आठ अगस्त की रात चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने को लेकर अवैध घोषित कर दिए।
  • जिससे अहमद पटेल को जीत में सहायता मिली।

यह भी पढ़ें… अमित शाह ने दिया इस्तीफ़ा!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें