पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान:

  • इसी क्रम में गुजरात की 89 सीटों के 977 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला जनता कर रही है.
  • इन 977 प्रत्याशियों में से कुल 57 महिला प्रत्याशी भी हैं.
  • चुनाव आयोग द्वारा वोटिंग के लिए 24,689 पोलिंग बूथ बनाये हैं.
  • पहले चरण के तहत राज्य के 19 जिलों में मतदान हो रहा है.
  • जिसमें दक्षिण गुजरात और सौराष्ट के जिले शामिल हैं.
  • पहले चरण की 89 सीटों में से 24 सीटों पर पाटीदार का मुकाबला पाटीदार से होगा.
  • पहले चरण में सीएम विजय रुपानी की साख दाव पर लगी है.

सत्ता बाजार में बीजेपी का भाव अधिक:

  • सट्टा बाजार में भारतीय जनता पार्टी को 101-103 सीटों और कांग्रेस के बीच 71 से 73 सीटें जीतने की उम्मीद है. 
    • भाजपा को 110 सीटों के लिए दर 1.50 रुपये है.
    • जबकि 125 सीटों के लिए यह 3.50 रुपये है.
    • वहीँ 150 सीटों के लिए यह 7 रुपये है.
    • कांग्रेस के 99-100 सीटों के लिए 3 रुपये और 75 सीटों के लिए 1.10 रुपये का रेट चल रहा है.
    • गुजरात चुनाव में भाजपा की जीत की दर 50 पैसे है और कांग्रेस के लिए यह 2 रुपये है.
    • प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री विजय रूपानी, जो राजकोट (पश्चिम) से चुनाव लड़ रहे हैं जबकि कांग्रेस के शक्तिसिंह गोहिल (मांडवी) और परेश धानानी (अमरेली) शामिल हैं.

पहले चरण में 68 % मतदान:

  • पहले चरण का मतदान का समय समाप्त हो गया है.
  • चुनाव अधिकारी ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिये जानकारी दी.
  • उन्होंने शांतिपूर्ण मतदान और उत्साह के साथ मतदान करने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया सुरक्षा बलों का भी उन्होंने धन्यवाद दिया जिन्होंने सुरक्षा व्यवस्था संभाली थी.
  • 100 प्रतिशत VVPAT का इस्तेमाल किया गया.
  • 977 उम्मीदवारों में 919 पुरुष और 58 महिला उम्मीदवार हैं.
  • गुजरात में पहले चरण में 68 % मतदान हुआ.
  • 2012 में 70.75 फीसदी मतदान हुए थे.

कांग्रेस ने EVM पर उठाये थे सवाल:

  • वहीं कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने दावा किया है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 110 से ज्यादा सीटें जीतेगी.
  • वहीँ एक कांग्रेस के नेता ने कहा था कि EVM WIFI से कनेक्ट हो रही है.
  • EVM में खराबी के मामले भी कई जगह सामने आये हैं और उन जगहों पर मशीनें बदली गई हैं.
  • अमरेली में भी खराबी के बाद ईवीएम बदली गई.
  • जबकि राजकोट में कांग्रेस उम्मीदवार वशराम सागढ़िया का वोटिंग वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं.
  • जूनागढ़ में BJP की रेशमा पटेल का पाटीदारों ने विरोध किया.
  • हार्दिक पटेल का तोड़ ढूँढने के लिए बूथ लेवल पर बीजेपी ने काफी मेहनत की.
  • देखना दिलचस्प होगा कि चुनाव के परिणाम किसकी तरफ जाते हैं.
  • गुजरात चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार अभी जारी है.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें