गुजरात के कच्छ में मंगलवार को वायुसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वायुसेना के जगुआर एयरक्राफ्ट ने जामनगर के लिए उड़ान भरी थी. जानकारी के अनुसार एयरक्राफ्ट का पायलट इस दुर्घटना में शहीद हो गया हैं.

कच्छ में हुआ हादसा:

गुजरात के कच्छ जिले में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. कच्छ में भारतीय वायुसेना का जगुआर एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया. एयरक्राफ्ट ने जामनगर से उड़ान भरी थी. हादसे में पायलट संजय चौहान शहीद हो गए हैं. संजय चौहान वायुसेना में एयर कमोडोर के पद पर थे.

बताया जा रहा है कि जगुआर ने रूटीन ट्रेनिंग मिशन के दौरान जामनगर से सुबह करीब 10.30 बजे उड़ान भरी थी. हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

गुजरात में कच्छ के मुंद्रा इलाके में इंडियन एयरफोर्स का जगुआर विमान क्रैश हो गया है। इस हादसे में पायलट संजय चौहान की मौत हो गई। दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। फिलहाल, अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह विमान कैसे क्रैश हुआ।

रक्षा प्रवक्ता मनीष ओझा ने बताया, इंडियन एयरफोर्स के जगुआर विमान ने रूटीन ट्रेनिंग मिशन के दौरान जामनगर से सुबह करीब 10.30 बजे के आसपास उड़ान भरी थी लेकिन थोड़ी ही देर बाद यह क्रैश हो गया। इस हादसे में पायलट संजय चौहान की जान चली गई।

विमान का मलबा कई मीटर की दूरी तक फैल गया। विमान के मलबा गिरने से कई जानवरों के जलकर मरने की खबरें भी हैं।

बता दें कि जगुआर विमान की भारतीय वायुसेना में काफी अहमियत है। यह दुश्मन देश के काफी अंदर तक जाकर हमला करने में बेहद सक्षम विमान माना जाता है। यह दुश्मन के ठिकानों पर कम ऊंचाई से हमले कर सकता है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें