कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वाघेला के बेटे महेंद्र वाघेला ने अपने पिता को लेकर बड़ा बयान दिया है। महेंद्र वाघेला ने कहा है कि बापू आज तो क्या कभी भी रिटायर नहीं होंगे। बता दें कि बापू के नाम से मशहूर शंकर सिंह वाघेला गुजरात में कांग्रेस के बड़े नेता हैं।
यह भी पढ़ें… मुकेश अम्बानी ने दिया तोहफा, मुफ्त में मिलेगा स्मार्टफ़ोन!
वाघेला ने बुलाई बैठक :
- शंकर सिंह वाघेला आज जन्मदिन के मौके पर एक बड़ी बैठक बुलाई है।
- कयास लगाए जा रहे हैं कि वह राजनीति से संन्यास का एलान कर सकते हैं।
- अगर वाघेला कांग्रेस छोड़ते हैं तो कांग्रेस को गुजरात में चुनाव से बड़ा झटका लगेगा।
दोपहर दो बजे है बैठक :
- वाघेला ने दोपहर दो बजे बैठक बुलाई है, उससे पहले हलचल तेज है।
- वहीं कांग्रेस आलाकमान ने गुजरात कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं को दिल्ली बुलाया है।
यह भी पढ़ें… बिना बातचीत के नहीं रुकेगी कश्मीर में फायरिंग- फारुक अबदुल्ला!
राजनीतिक नहीं है बापू का कार्यक्रम :
- महेंद्र वाघेला कांग्रेस के विधायक भी है, उन्होंने कहा है बापू का ये कार्यक्रम राजनीतिक नहीं है।
- यह जन्मदिन का व्यक्तिगत कार्यक्रम है और कुछ नहीं है।
- बापू आज तो क्या कभी भी रिटायर नहीं होंगे।
- उन्होंने कहा है बापू गुजरात की राजनीति में सरकार के साथ टनाटन खड़े रहेंगे।
अगर बापू ने संन्यास लिया तो कांग्रेस को लगेगा बड़ा झटका :
- वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वाघेला पहले से ही कांग्रेस नाराज हैं।
- 15 दिन पहले उन्होने गांधीनगर में एक सम्मेलन किया था, जिसमें कांग्रेस के खिलाफ जमकर बयानबाजी की थी।
- आज के सम्मेलन में अगर उन्होंने संन्यास का एलान कर दिया तो दिसंबर में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए बड़ा झटका होगा।
यह भी पढ़ें… विदेश मंत्री के डोकलाम पर दिये बयान से बौखलाया चीन!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Gujarat
#gujarat bapu retirement
#Mahendra Vaghela
#mahendra vaghela statement bapu retirement
#Senior Congress leader Shanker Singh Vaghela
#Shankar Singh Vaghela
#Shankar Singh Vaghela's Birthday
#कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वाघेला
#गुजरात
#बापू शंकर सिंह वाघेला
#महेंद्र वाघेला
#शंकर सिंह वाघेला
#शंकर सिंह वाघेला का जन्मदिन