देश भर में GST लागू हो चुका है। लेकिन किस चीज़ पर कितना GST लागू होगा इससे आम आदमी अभी अनजान है। यहाँ तक की रेलवे भी GST के लिए शायद तैयार नहीं है। शायद इसी का नतीजा है कि गुजरात की एक ट्रेन में टीटी यात्रियों से बढ़े हुए टैक्स के रूप में 20-20 रुपए मांगता नजर आया।

GST का असर-

वीडियो साभार: ANI

  • सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है जो कि गुजरात की क्वीन एक्सप्रेस का बताया जा रहा है।
  • वीडियो में ट्रेन का टीटी GST के तहत बढ़े किराए की सूची लिए घूम रहा है।
  • वीडियो में वो हर यात्री से 20 रुपये अलग से मांगता हुआ दिखाई दे रहा है।
  • ट्रेन के यात्रियों ने इसका विरोध भी किया जी वीडियो में भी नज़र आ रहा है।
  • यात्रियों का तर्क था कि यह नया चार्ज 1 जुलाई से हुए टिकट रिजर्वेशन पर लागू होना चाहिए ना कि 30 जून तक के टिकट्स पर।
  • कुछ यात्रियों ने तो टीटी से उसे जारी किया गया सरकारी सर्कलर तक मांग लिया।
  • साथ ही ज्यादा पैसे देने से भी मना कर दिया।

यह भी पढ़ें: GST कार्यक्रम : नेताओं की सिटिंग बना चर्चा का विषय!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें