गुजरात में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए मतदान हो रहे हैं। इस बीच कांग्रेस का दामन छोड़ने वाले वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वाघेला ने वोट डालने के बाद कहा कि कांग्रेस जीतने वाली ही नहीं।

वाघेला ने दिया बीजेपी को वोट-

  • गुजरात विधानसभा में राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू सुबह नौ बजे से शुरू हो चुकी है।
  • राज्यसभा चुनाव के लिए अपना वोट डालने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला भी विधानसभा भवन पहुंचे।
  • वोट डालने के बाद शंकर सिंह वाघेला ने बताया कि उन्होंने बीजेपी को वोट दिया है।
  • उन्होंने कहा, ‘राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की हार तय है।’
  • उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस जीतने वाली तो है नहीं तो मैं वोट बेकार क्यों करूं।’

वाघेला ने बताया, बीजेपी की होगी जीत-

तीन सीटों के लिए 176 विधायक-

  • चुनाव में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए 176 विधायक है।
  • मुकाबले में खड़े चार उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
  • 182 सदस्यीय सदन में 122 विधायकों के साथ भाजपा के दो विधायक आसानी से मुकाबला जीत सकते हैं।
  • वहीं, पटेल को तीसरी सीट जीतने के लिए 45 मत चाहिए।
  • लेकिन उनकी पार्टी को वर्तमान में 44 विधायकों का समर्थन प्राप्त हैं।
  • कांग्रेस के 57 विधायक थे।
  • लेकिन जुलाई में उनमें से छह के इस्तीफा देने के बाद पार्टी के पास अब 51 विधायक बचे हैं।
  • पटेल के समर्थक माने जा रहे 44 विधायकों को भाजपा द्वारा अपने खेमे में किए जाने से बचाने के लिए उन्हें बेंगलुरु में रखा गया था।
  • पटेल को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के दो और जनता दल (युनाइटेड) के एक उम्मीदवार से भी समर्थन मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: अर्थशास्त्री राजीव कुमार होंगे नीति आयोग के नए उपाध्यक्ष!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें