देशभर में 30 जून की मध्य रात्रि में एक देश एक टैक्स वाला कानून जीएसटी लागू हो चुका है। मगर लागू हुए जीएसटी का देश में कई व्यापारी संगठन अभी भी विरोध कर रहे हैं। विरोध का एक रूप आज गुजरात में देखने को मिला। गुजरात में कपड़ा व्यापारी जीएसटी का विरोध किये। सूरत में आज जीएसटी के खिलाफ व्यापारियों के बंद के दौरान जबर्दस्त हंगामा हुआ।

यह भी पढ़ें… महाराष्ट्र : गृह राज्य मंत्री के पिता ने जड़ा स्कूल कर्मचारी को थप्पड़!

GST को लेकर दो गुटों में पड़ी फूट :

  • सूरत में आज जीएसटी के खिलाफ व्यापारियों के बंद के दौरान जबर्दस्त हंगामा हुआ।
  • PRएसटी का विरोध कर रहे इन कपड़ा व्यापारियों में आज फूट पड़ गई।
  • एक गुट कारोबार बंद कर GST का विरोध कर रहा है, वहीं दूसरा गुट अब दुकानें खोलना चाहत हैं।
  • आज दोनों गुट ऐसे भिड़ गए कि हालात को काबू मे करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

यह भी पढ़ें… जेटली के बयान पर तिलमिलाया चीन, कहा ये 1962 वाला चीन नहीं!

विरोध कर रहे कारोबारीओ में पड़ी फूट :

  • दरअसल सूरत के कपड़ा कारोबारी पारंपारिक रुप से बीजेपी के समर्थक हैं।
  • जीएसटी के विरोध में शुरुआत के दिनों में सभी कारोबारी एकजुट थे लेकिन जीएसटी लागू होने के बाद विरोध कर रहे कारोबारीओ में फूट पड गई है।
  • कल नवसारी के सांसद ओर सूरत बीजीपी के स्थानीय नेतआओं ने कारोबारियों के साथ बैठक की थी।
  • इस बैठक में करीब एक हजार कारोबारी जीएसटी के विरोध का आंदोलन खत्म करने के लिए राजी हो गए थे।
  • लेकिन दूसरा गुट अभी भी आंदोलन पर अड़ा है।

यह भी पढ़ें… PoK में आजादी के नाम पर चंदा जुटा रहे हाफिज सईद के आतंकी!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें