पिछले दिनों घाटी के नबील वानी के BSF की परीक्षा में टॉप करने के बाद अब एक और भारतीय ने कश्मीर का नाम रोशन कर दिया है। कश्मीर के बारामूला के रहने वाले गुल जुनैद को सरकार द्वारा सीआरपीएफ का अस्सिटेंट कमांडेंट बनाया गया है।
कश्मीर के युवाओं को सन्देश :
- गुड़गांव के पास कादरपुर की सीआरपीएफ एकेडमी में सीआरपीएफकमांडर गुल जुनैद की पासिंग ऑउट परेड हुई।
- इस दौरान गुल जुनैद ने कहा कि वे कश्मीर को एक बार फिर से पहले जैसा जन्नत देखना चाहते है।
- कश्मीर की खोई हुई गरिमा को वापस लाने में जो भी प्रयास होंगे सभी किये जाएँगे।
- मैं युवाओं को संदेश देना चाहता हूँ कि वे अपने हुनर को पहचानें जिससे दुनिया भर में नाम कमा सकें।
- जुनैद के अंकल आईपीएस ऑफिसर रह चुके हैं जिन्हें देखकर उन्हें IPS ऑफिसर बनने की प्रेरणा मिली।
यह भी पढ़े : अमित शाह ने कहा, सेवा दिवस’ के रूप में मनाएं PM मोदी का जन्मदिन !
- जुनैद ने बताया कि नक्सलवाद के खिलाफ सीआरपीएफ मोर्चा खोले हुए है जिसे देखकर वो आकर्षित हुए थे।
- साल भर की कड़ी ट्रैनिंग पूरी होने के बाद जुनैद अब छत्तीसगढ़ के नक्सल इलाके बीजापुर में अपनी पहली ड्यूटी पर जा रहे हैं।
- बीते कई समय से कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों के खिलाफ जगह-जगह उग्र प्रदर्शन हो रहे हैं।
- इस समय नबील वानी और गुल जुनैद जैसे नौजवानों की कहानियां कश्मीर के युवाओं के लिए प्रेरणा साबित होंगी।
यह भी पढ़े : अरूणाचल प्रदेशः एक बार फिर कांग्रेस सरकार पर मंडरा रहें हैं संकट के बादल!