[nextpage title=”गुरमीत” ]

रेप केस मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) पर आज फैसला आ गया. फैसला आने से पहले उनके लाखों समर्थकों का पंचकूला में जमावड़ा लग चुका था. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती कर दी गई थी. केंद्र सरकार की ओर से सुरक्षा को देखते हुए कई कंपनियां भेजी जा चुकी है. हरियाणा के सभी जिलों में धारा 144 लागू हो चुका है. लेकिन बावजूद इसके गाड़ियों का काफिला और समर्थकों की संख्या में कोई कमी नहीं दिखाई दी.

कोर्ट ने सुनाया अपना फैसला:

[/nextpage]

[nextpage title=”गुरमीत” ]

सीबीआई ने सुनाया फैसला:

  • राम रहीम के कोर्ट में पेश होने के बाद कार्रवाही शुरू हुई.
  • एक साध्वी का रेप करने का आरोप बाबा राम रहीम पर लगा था.
  • सुनवाई के दौरान डेरा सच्चा सौदा के कुछ लोग भी मौजूद थे.
  • दो पुलिस अधिकारी इस दौरान कोर्ट में थे.
  • कुल 7 लोग फैसले के वक्त कोर्ट में मौजूद थे.
  • इसके बाद रेप केस में कोर्ट ने बाबा राम रहीम को दोषी करार दिया है.
  • बाबा राम रहीम को कस्टडी में ले लिया गया है.
  • कोर्ट इस मामले में सजा 28 अगस्त को सुनाएगी.

गाड़ी चेक करने को लेकर हंगामा:

  • जब राम रहीम कोर्ट पहुंचे तब समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया था.
  • उनकी गाड़ी चेक करने को लेकर समर्थकों में रोष था.
  • समर्थकों का कहना था कि बाबा राम रहीम की गाड़ी चेक नहीं की जानी चाहिए.
  • कोर्ट की कार्रवाई में भी विलम्ब हुआ क्योंकि कोर्ट के बाहर स्थिति गंभीर बन गई थी.

कोर्ट ने लगाई थी फटकार:

  • रेप केस पर सीबीआई कोर्ट ने आज फैसला सुना दिया.
  • इसके पहले कल हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार को फटकार लगाई थी.
  • राम रहीम के मामले में PIL पर पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार को फटकारा.
  • पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाते हुए पूछा कि इतने कम पैरा मिलिट्री फोर्स क्यों भेजा?

कोर्ट ने कहा हिंसा हुई तो सरकार जिम्मेदार:

  • कोर्ट ने कहा हरियाणा के डीजीपी को बर्खास्त कर देंगे, आप सुप्रीम कोर्ट जाना चाहें, तो चले जाएं.
  • हाई कोर्ट ने कहा कि अगर हालात बिगड़ते हैं तो इसका जिम्मेदार कौर होगा?
  • चेतावनी के बाद भी हरियाणा सरकार ने ठोस कदम नहीं उठाया.
  • एक भी जान गई तो इसके जिम्मेदार DGP होंगे.
  • बता दें कि आज कोर्ट रेप केस में फैसला सुनाया है.
  • किसी प्रकार की अशांति से निपटने के लिए सैकड़ों बसों और ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था.
  • सुरक्षा की दृष्टि से कड़े इंतजाम किये गए.
  • गुरमीत राम रहीम भी 100 से अधिक गाड़ियों के काफिले के साथ कोर्ट पहुंचे थे.

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें