पाकिस्तान ने मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को आखिरकार आतंकी मान लिया है.आतंकवाद निरोधक कानून के तहत हाफ़िज़ सईद को आतंकवाद से सम्बन्ध रकने पर हामी भर दी है.

पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने भरी हामी

  • जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद को आखिरकार पाकिस्तान ने आखिरकार
  • आतंकवादी करार दे दिया है.आतंकवाद निरोधक कानून के तहत इस पर मुहर लगी है.
  • इस लिस्ट की चौथी अनुसूची में आतंकियों का नाम डाला गया है.
  • अब्दुल्ला ओबैद, जफर इकबाल, अब्दुर रहमान आबिद के नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं.
  • तीस जनवरी को सईद को नजर बंद किया गया था.
  • जिसका विरोध कर हाफ़िज़ ने अमेरिका और भारत पर इसका दोष मढ़ा था.

चौथी सूची के प्रावधान का उल्लंघन

  • मुंबई आतंकी हमले को अंजाम देने
  • के बाद भी हाफ़िज़ को नजरबंद किया गया था.
  • साल 2009 में सबूतों के अभाव में कोर्ट द्वारा रिहा क्र दिया गया था.
  • इन सभी आतंकियों का नाम लिस्ट में आने के बाद इन्हें घन जांच का सामना करना पड़ सकता है.
  • दोषी पाए जाने पर कड़ी सज़ा का प्रावधान भी बनता है.
  • जांचस्वरुप इन आतंकियों की सम्पत्ति पर,अपराधिक गतिविधियों का पूरा बखान निकाला जाएगा.
  • चौथी सूची के प्रावधान का उल्लंघन करने वाले को
  • तीन साल की कैद और जुर्माना या फिर दोनों की सजा हो सकती है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें