भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद अमित शाह ने मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित पुस्तक ‘हमारे नरेंद्र भाई’ का विमोचन किया। इस दौरान अमित शाह ने पीएम मोदी की जमकर प्रशंसा की। इस पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीसइ मौजूद रहे।

नरेंद्र मोदी ने डाली अजेय भाजपा की नींव-

  • कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र भाई का जीवन सतत परिश्रम, कठिनाइयों से भरपूर रहा है।
  • आगे उन्होंने कहा, ‘बहुत सारे ने उन्हें बदनाम करने का भी प्रयत्न किया।’
  • अमित शाह ने आगे कहा कि लेकिन सारी कठिनाइयों को पार करके यहाँ पहुंचे है।
  • अमित शाह ने कहा, ‘सरकार बनाना बहुत सरल है लेकिन एक अच्छा कार्यकर्ता बनाना बहुत कठिन है।’
  • शाह ने कहा, आज जो गुजरात में अजेय भाजपा दिखाई पडती है उसकी नीव डालने का काम नरेंद्र मोदी ने किया है।
  • बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, ‘आज हम तुष्टिकरण, जातिवाद और परिवारवाद की राजनीति को खत्म होता देख रहे है।’
  • साथ ही कहा, ‘पॉलिटिक्स ऑफ़ परफॉरमेंस’ को देश की मुख्य धारा में देख रहे है।’
  • शाह ने कहा, भारत को सबसे स्वीकृत और गौरवशाली लोकतंत्र बनाने का काम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने किया है।

यह भी पढ़ें: अंदर की बात बाहर नहीं जानी चाहिए : अमित शाह

यह भी पढ़ें: राज्यसभा पहुंचे अमित शाह, स्मृति ईरानी ने संस्कृत में ली शपथ

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें