पंजाब में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए कांग्रेस जोर-शोर से तैयारियों में जुटी है। बता दें की पंजाब में इस बार बेरोजगारी सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा बना हुआ है। जिसे देखते हुए कांग्रेस ने इस मुद्दे को भुनाने की पूरी तैयारी की है। इस मुद्दे को लेकर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक कैंपेन लॉन्च किया है जिसे ‘हर घर विच कैप्टन’ नाम दिया गया है। इसके अंतर्गत कांग्रेस की सरकार बन्ने के बाद राज्य के हर घर से एक सदस्य को 100 दिन के अन्दर रोज़गार प्रदान किया जायेगा।
‘हर घर विच कैप्टन’ के अंतर्गत ये हैं चुनावी वादे
- पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए कांग्रेस जोर-शोर से लगी हुई है।
- चुनाव को ध्यान में रखते हुए पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक कैंपेन लॉन्च की है।
- जिसे ‘हर घर विच कैप्टन’ नाम दिया गया है।
- इसके तहत पंजाब में अगर कांग्रेस सरकार बनती है।
- तो राज्य के हर घर से एक सदस्य को 100 दिन के अन्दर रोज़गार प्रदान किया जायेगा।
- ये रोज़गार सरकारी या किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी भी हो सकती है।
- अगर सरकार लोगों को 100 दिन के अन्दर रोज़गार नही दे पाती है।
- तो उन्हें 3 साल तक 2500 रुपये प्रति माह बेरोज़गारी भत्ता के रूप में दिया जाएगा।
- यही नही सरकार लोगों को खुद का रोजगार शुरू करने में भी मदद कर सकती है।
- गौरतलब हो की इस कैंपेन में राज्य के हर जिले में बेरोजगार युवक-युवतियों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है।
- जिसके अंतर्गत 18 से 35 साल की उम्र के लोगों से एक फॉर्म भरवाया जा रहा है।
- फॉर्म भरने के बाद कांग्रेस टीम उन्हें रसीद और एक कार्ड दे रही है।
- बता दें कि अब तक करीब 16 लाख लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जा चूका है।
ये भी पढ़ें :अटल बिहारी बाजपेयी को जन्मदिन की बधाई देने उनके घर पहुंचे पीएम मोदी !
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....