यौन शोषण मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम  पर 2.30 पंचकूला में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत से फैसला आयेगा। भारी तनाव के मद्दे नजर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

यह भी पढ़ें… जरूरत पर हथियारों का इस्तेमाल करने से झिझकें न बल- HC

पूर्व मुख्यमंत्री ने की अपील :

  • हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
  • बता दें कि पंचकूला में धारा 144 लागू होने के बाद भी समर्थक वहां पहुंच रहे हैं।
  • माना जा कहा है कि फैसला आने के बाद वहां हिसा भड़कने की संभावना है।
  • आज सुबह 9.30 बजे डेरा प्रमुख सिरसा से पंचकूला के लिए रवाना हो चुके हैं।
  • इस बीच उनके समर्थक सड़कों पर लेट गए कुछ सर्मथक रोने लगे और कुछ बेहोश हो गए।
  • भूपिंदर सिंह हुड्डा ने इस मामले पर हरियाणा के लोगों को शांति बनाए रखें।

यह भी पढ़ें… राम रहीम के काफिले की तीन गाड़ियां आपस में टकराई

केवल दो गाड़ियों के साथ पंचकूला आने की इजाज़त-

  • हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू सीबीआई की विशेष अदालत पहुंचे।
  • यहाँ उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
  • इस दौरान संवादाताओं से बात करते हुए उन्होंने बताया कि राम रहीम की पेशी शांतिपूर्ण तरीके से होगी।
  • उन्होंने बताया कि पूरे काफिले को पंचकुला आने की इजाजत नहीं है।
  • आगे उन्होंने बताया कि पंचकूला में राम रहीम को सिर्फ 2 गाड़ियों के साथ आने की अनुमति है।
  • हरियाणा के आईजी केके राव ने बताया कि पंचकूला में हेलिकॉप्टर के साथ-साथ ड्रोन की मदद से भी निगरानी रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें… डेरा प्रमुख को सिर्फ 2 गाड़ियों के साथ पंचकूला आने की इजाज़त

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें