गत वर्ष पकिस्तान के इस्लामाबाद में 5वाँ मंत्री स्तरीय हार्ट ऑफ़ एशिया सम्मलेन होने के बाद अब इस साल पंजाब के अमृतसर में आज से छठा सम्मेलन शुरू होगा. यह सम्मेलन अफगानिस्तान पर इस्तांबुल प्रक्रिया का एक हिस्सा है.

प्रधानमंत्री करेंगे शुरुआत :

  • हाल ही में पंजाब के अमृतसर में छटा हार्ट ऑफ़ एशिया सम्मलेन होने जा रहा है.
  • बताया जा रहा है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी शुरुआत करेंगे.
  • खबर है की पीएम मोदी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
  • आपको बता दें की सम्मेलन में 14 देशों के विदेश मंत्री जुटेंगे.
  • इसके अलावा इस सम्मलेन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सलाहकार सरताज अजीज भी पहुंचेगे.
  • हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय वार्ता नहीं होगी.
  • गौरतलब है की प्रधानमंत्री शनिवार शाम को अमृतसर पहुंचेगे.
  • वहीँ अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ उनकी द्विपक्षीय वार्ता होगी.
  • माना जा रहा है की सरताज अजीज रविवार को इस सम्मेलन में शामिल हो सकते हैं.
  • अजीज की अमृतसर यात्रा से पहले भारत ने इसपर अपना पक्ष रखा था.
  • जिसके तहत भारत ने स्पष्ट किया कि निरंतर आतंकवाद के माहौल में वार्ता नहीं हो सकती.
  • भारत ने उरी हमले के बाद पाकिस्तान को कूटनीतिक रूप से अलग-थलग करने का आह्वान किया था.
  • हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में उसी दिशा में अपना प्रयास जारी रख सकता है.
  • अक्तूबर में गोवा में ब्रिक्स सम्मेलन में भारत ने पाकिस्तान को वैश्विक आतंकवाद की जननी करार दिया था.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें