इस वित्तीय वर्ष में आज पेश होने वाले बजट के सहारे वित्ती मंञी अरुण जेटली देश के युवाओं के लिए नयी योजनाओं की घोषणा कर केंद्र सरकार के प्रति उनका भरोसा जीतने की कोशिश करेंगे। युवाओं के लिए मोदी सरकार इस बजट में मेक इन इंडिया और स्टार्ट अप इंडिया जैसी योजनाओं के तहत कई खास एलान कर सकती है। केंद्र सरकार ने पिछले महीनें ही काफी जोर-शोर से युवाओं स्टार्ट अप इंडिया योजना का एलान किया जिसने नयी कम्पनी खोलने की इच्छा रखने वाले युवाओं को बेहद आर्कषित किया। स्टार्ट अप के मुनाफे पर मोदी सरकार तीन साल तक टैक्सो में छूट का ऐलान पहले ही कर चुकी हैं। गौरतलब है कि मोदी सरकार बनाने में सबसे बड़ा हाथ युवा वर्ग का ही है, ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा की क्या अरुण जेटली का तीसरा बजट युवाओं को रास आएगा।

वित्तमंञी आज पेश होने वाले अपने बजट से युवाओें को प्रभावित करने के लिए तीन साल की सुविधा दस साल के ब्लॉक में देने की बात कर सकते है। यानी दस साल के भीतर कभी भी तीन साल की टैक्स में छूट लेने का एलान किया जा सकता है।

modi

इसके अलावा अपनी संपत्ति बेचने से मिले धन को स्टार्ट अप में लगाने पर कैपिटेल गेन से छूट का एलान पीएम पहले ही कर चुके हैं। बजट में इस प्रक्रिया की जानकारी दी जा सकती है।

देश में उद्योग के बढ़ावे के लिए लाई गई मेक इन इंडिया योजना के तहत भी कंपनी बनाने की आसान प्रक्रिया का एलान किया जा सकता है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें