Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

मोदी सरकार के तीसरे बजट से युवाओं को उम्मीदें!

youth-out

इस वित्तीय वर्ष में आज पेश होने वाले बजट के सहारे वित्ती मंञी अरुण जेटली देश के युवाओं के लिए नयी योजनाओं की घोषणा कर केंद्र सरकार के प्रति उनका भरोसा जीतने की कोशिश करेंगे। युवाओं के लिए मोदी सरकार इस बजट में मेक इन इंडिया और स्टार्ट अप इंडिया जैसी योजनाओं के तहत कई खास एलान कर सकती है। केंद्र सरकार ने पिछले महीनें ही काफी जोर-शोर से युवाओं स्टार्ट अप इंडिया योजना का एलान किया जिसने नयी कम्पनी खोलने की इच्छा रखने वाले युवाओं को बेहद आर्कषित किया। स्टार्ट अप के मुनाफे पर मोदी सरकार तीन साल तक टैक्सो में छूट का ऐलान पहले ही कर चुकी हैं। गौरतलब है कि मोदी सरकार बनाने में सबसे बड़ा हाथ युवा वर्ग का ही है, ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा की क्या अरुण जेटली का तीसरा बजट युवाओं को रास आएगा।

वित्तमंञी आज पेश होने वाले अपने बजट से युवाओें को प्रभावित करने के लिए तीन साल की सुविधा दस साल के ब्लॉक में देने की बात कर सकते है। यानी दस साल के भीतर कभी भी तीन साल की टैक्स में छूट लेने का एलान किया जा सकता है।

इसके अलावा अपनी संपत्ति बेचने से मिले धन को स्टार्ट अप में लगाने पर कैपिटेल गेन से छूट का एलान पीएम पहले ही कर चुके हैं। बजट में इस प्रक्रिया की जानकारी दी जा सकती है।

देश में उद्योग के बढ़ावे के लिए लाई गई मेक इन इंडिया योजना के तहत भी कंपनी बनाने की आसान प्रक्रिया का एलान किया जा सकता है।

Related posts

कर्नाटक में वोट देना चाहता है माल्या,आज लंदन कोर्ट में हुई सुनवाई

Shivani Awasthi
6 years ago

आईआईटी में अगले संत्र सें बढ़ जायेगी फीस, मानव संसाधन विकास मत्रांलय ने दी मजूंरी

Ishaat zaidi
8 years ago

2जी घोटाला: सुब्रमण्यम स्वामी की दायर याचिका पर सुनवाई करेगी अदालत

Namita
7 years ago
Exit mobile version