अमरनाथ आतंकी हमले को लेकर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अमरनाथ आतंकी हमला बेहद दुखद है। बता दें कि अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हुए हमले में सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 19 अन्य घायल हो गए।

निंदा करने वाले कश्मीरियों को राजनाथ ने किया सैल्यूट-

  • गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अमरनाथ यात्रा को दुखद घटना बताया।
  • उन्होंने कहा कि कश्मीर की जनता ने भी इस हमले की निंदा कर रही है।
  • उन्होंने उबं कश्मीरियों को सलाम किया जो इस हमले की निंदा कर रहे है।
  • जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों की बस पर आतंकी हमला हुआ।
  • इस आतंकी हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आला अधिकारियों की बैठक बुलाई।
  • जम्मू एवं कश्मीर में हालात का जायजा लेने के लिए यह बैठक बुलाई गई।
  • इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के अतिरिक्त गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों, खुफिया एवं अर्धसैनिक बलों के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

आतंकी हमले में हुई सात तीर्थयात्रियों की मौत-

  • जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में बीती रात अमरनाथ यात्रा करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की।
  • जिसमें सात तीर्थयात्रियों की मौत हो गई।
  • जबकि 19 घायल हो गए।
  • हमले के बाद शिव भक्तों का श्रद्धा कम नहीं हुआ है।
  • बल्कि आतंकियों ने जिस मंसूबे हमला किया।
  • उसका करारा जवाब शिभक्त दे रहे हैं।
  • आज सुबह तीन बजे तीर्थयात्रियों का जत्था जम्मू से घाटी के लिए रवाना हो गया।

कल रात 8 बजकर 20 मिनट पर हुआ हमला :

  • जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर 8 बजकर 20 मिनट पर आतंकी हमला किया।
  • यात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है।
  • इस हमले में 19 श्रद्धालु जख्मी हुए हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
  • ये हमला अनंतनाग के बटेंगू इलाके में हुआ है।
  • मरने वाले सभी श्रद्धालुओं में पांच गुजरात के और दो महाराष्ट्र के हैं।
  • सभी मृतक में 6 महिलाएं और एक पुरुष शामिल है।
  • बता दें ये सभी श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन करके लौट रहे थे।

अमरनाथ हमले में 3 से 5 आतंकी शामिल :

  • बाबा बर्फानी का दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं की बस पर सोमवार को आतंकी हमला हुआ।
  • अमरनाथ हमले में 3 से 5 आतंकी शामिल थे।
  • इस हमले में लश्कर का आतंकी इस्माइल भी शामिल है।

पीएम ने जताया शोक:

  • इस हमले में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 19 घायल हो गए.
  • कल देर रात आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रा की एक बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.
  • इस हमले के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने शोक जताया.
  • उन्होंने कहा कि इस कायराना हमले से भारत झुकने वाला नहीं है.
  • उन्होंने मरने वाले यात्रियों के परिजनों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें