गृहमंत्री राजनाथ सिंह सार्क सम्मेलन में शामिल होने के लिए बुधवार को पाकिस्तान जायेंगे। राजनाथ सिंह गुरुवार को सार्क गृह मंत्र‍ियों की बैठक में शामिल होंगे। सार्क सम्मेलन में सभी सदस्य देश आतंकवाद, ड्रग्स और वीजा मामलों पर चर्चा करेंगे।

सार्क सम्मेलन में भारत-पाकिस्तान के गृह मंत्र‍ियों की मुलाकात होगी, लेकिन दोनों के बीच कोई द्विपक्षीय मुलाकात नहीं होगी। गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक भारत आतंकवाद का मुद्दा सार्क मीट में उठायेगा और पाक से अलग से बातचीत की कोई संभावना नहीं है। गृह सचिव राजीव महर्ष‍ि भी मंगलवार शाम को प‍ाकिस्तान के लिए रवाना होंगे जहाँ उन्हें सार्क सम्मेलन में भाग लेना है।

सूत्रों ने बताया है कि राजनाथ सिंह के दौरे के दौरान भारत-पाकिस्तान की द्विपक्षीय बातचीत नहीं होगी। खबर के मुताबिक पठानकोट हमले को लेकर भारत पाकिस्तान से कोई अलग से बातचीत नहीं करेगा।

ऐसी उम्मीद लगाई जा रही थी कि दोनों देशों के बीच कोई विशेष बातचीत नहीं होगी क्योंकि हाल के दिनों में आतंकवाद जैसे गंभीर मुद्दे पर पाक ने आतंकियों का साथ देकर इस अंदेशे पर लगभग पूर्ण विराम लगा दिया है और भारत भी सार्क सम्मेलन के जरिये पाक को घेरने की फिर एक बार कोशिश करेगा।

आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद पाकिस्तान ने काला दिवस मनाने की घोषणा की थी जिसकी विश्व भर में आलोचना हुई थी। ऐसे में भारत और पाक के बीच द्विपक्षीय वार्ता होने के आसार ना के बराबर ही लग रहे हैं।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें