केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 2017 के मेडलों की लिस्ट की घोषणा कर दी है.इस बार की ये लिस्ट बुहत ख़ास है.अगर गौर किया जाए तो इस साल सबसे ज्यादा पुरूस्कार छोटे अफसरों ने पाए हैं.इस बार का शौर्य पुरूस्कार जम्मू कश्मीर के जवान को मिला है.

सबसे ज्यादा गेलेंटरी अवार्ड जम्मू-कश्मीर पुलिस को

  • सब इंस्पेक्टर नाजिर अहमद कूचे जम्मू कश्मीर में कार्यरत हैं.
  • नाजिर अहमद को इस साल दो अवार्डों से नवाज़ा जाएगा.
  • इस बार सौ जवानों को गेलेंटरी मेडल मिल रहे हैं इसमें से 78 राज्य पुलिस के
  • 22 पेरामिलिट्री के जवानों को इस सम्मान से नवाज़ा जा रहा है.
  • जम्मू कश्मीर पुलिस को 32,आंध्र प्रदेश को 12,झारखंड को 9,उत्तर प्रदेश को सात और दिल्ली को तीन मेडल मिल रहे हैं.
  • छत्तीसगढ़ जो नक्सली प्रभावित इलाका है वहां की पुलिस को सात मेडल मिलेंगें.
  • प्रेसीडेंट पुलिस मेडल फॉर गेलेंटरी अवार्ड इस साल किसी को नहीं मिला है.
  • संजोय कुमार जो मणिपुर पुलिस में तैनात हैं उन्हें आठवीं बार ये अवार्ड मिलेगा.

55 मेडल कांस्टेबल, 25 एडिशनल सब इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर स्तर के अफसरों को .

  • मंत्रालय ने किसी भेदभाव को बढ़ावा ना देते हुए हर तरह से सावधानी बरती है.
  • इस बार रीटोरियस अवार्ड भी प्रदान किये गए.
  • 597 मेरीटोरियस मेडल प्रदान किये गए हैं जिसमें से 375 कांस्टेबल को दिए गए हैं.
  • इस बार अस्सी अवार्ड  प्रेसीडेंट पुलिस मेडल फॉर डिस्टिंगिस्ड सर्विसेज को दिए जायेंगें.
  • जिसमे बीस अवार्ड कांस्टेबल को दिए जा रहे हैं.
  • भारत को इन जाबाजों पे गर्व है.
  • जो देश और राज्यों की सुरक्षा के लिए तत्पर हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें