बक्सर :बेटी  पढाओं बेटी बचाओ का असर बिहार सर चढ़ कर बोल रहा है.दसवी कक्षा की छात्राओं ने एक ऐसी अनोखी मुहिम छेड़ दी है.सुनकर आप हैरान रह जाएँगे.

  • सरकारी उच्च विद्यालय की छात्राएं खुले में शौच जाने से शर्मिंदगी महसूस कर रहीं थीं.
  • माता- पिता से हज़ार बार बोलने के बाद भी सब खुले में शौच जाने के लिए विवश हो रहीं थीं.
  • मजबूरन अब उन्होंने शपथ ली है की जब तक उनके अभिभावक घर में शौचालय निर्माण नहीं करवाएँगे.
  • तब तक आभूषण नहीं पहनेंगीं इस मुहिम में ऋचा , रंजना,ज्योति , पूजा जैसी लडकियां शामिल हैं
  • विद्यालय के एक अधिकारी ने बताया की कक्षा 10 की १८ लड़कियां हैं जो शौचालय बाहर जाने को विवश हैं
  • यह स्कूल के निरिक्षण के दौरान पता चला पर तादाद इससे ज्यादा है.
  • लड़कियों ने ज़ाहिर की पीड़ा कहा डर लगता है बाहर जाना

  • आज का सामाजिक माहौल भी ऐसा है की लड़कियां बाहर जाने से डरती हैं
  • खुले में शौच जगजाहिर करना अब लड़कियों को नापसंद आ रहा है.
  • शपथ लेते वक़्त कई लड़कियों ने अपने सोने की चैन और बालियाँ उतार दी.

    दिलचस्प बात है इन लड़कियों के माँ बाप के पास पैसा है पर शर्म नहीं है

  • हमारे समाज की विचित्र विडंबना है की लड़कियों को घूँघट और सती सावित्री की धारणा में रखा जाता है .
  • पर शौचालय निर्माण के नाम पर सबका मुह बंद रहता है .
  • विभिन्न उदहारण हमारे समाज से ही हैं जहा पर लोगों ने इस कुरीति के खिलाफ आवाज़ भी उठाई है

 

 

 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें