Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

महंगाई पर मोदी सरकार की हुई खिंचाई, हुकुमदेव ने संभाला मोर्चा!

महंगाई को लेकर कल संसद में जोरदार बहस हुई और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने जमकर मोदी सरकार को कोसा। राहुल गाँधी ने कहा कि अब लोग हर-हर मोदी नहीं अरहर मोदी कहते हैं। अरहर की दाल की बढ़ती कीमतों पर सवाल उठाते हुए राहुल गाँधी ने मोदी सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की। इस दौरान पूरा विपक्ष राहुल के साथ खड़ा दिखा।

राहुल गाँधी के बाद संसद में एक आवाज और गूंजी जो महंगाई पर केंद्र सरकार की खिंचाई के बाद जवाब देने के लिए उठी थी। मधुबनी से बीजेपी सांसद हुकुम देव नारायण यादव ने बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस के साथ-साथ उन दलों पर ऐसे वार किए कि उनका गवाह पूरा देश बन गया।

इसके पहले भी हुकुम देव नारायण संसद में अपने भाषणों के लिए चर्चा में रहे हैं और कल भी उन्होंने कांग्रेस को उसी के मुद्दे को आधार बनाकर घेरा जिसके बाद हुकुम देव का भाषण हर टीवी चैनल और सोशल मीडिया में छा गया था।

हुकुम देव नारायण ने कहा कि राहुल गांधीजी जब बोल रहे थे, तब हम सुन रहे थे। ये लोकतंत्र का नियम है आप सुन लीजिए।

अपने अजीबोगरीब अंदाज के लिए जाने जाने वाले हुकुम देव ने कहा, ‘अगर आपको बीन बजाना नहीं आता तो नतीजा क्‍या निकलेगा, ये दुनिया जानती है। खड़गे जी किसी दिन बहस कर लीजिए. किसी भी विषय पर।’

गैस कनेक्शन पर सरकार का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि सबको सस्‍ते दर पर गैस कनेक्‍शन दिया है। पेट्रोल डीजल से जो भी पैसे बचे, पहली बार देश के गरीब और किसानों के हित में मोदी सरकार ने लगाया।

यही नहीं हुकुम देव ने कांग्रेस से सवाल किया कि आपने गैस, चूल्‍हा और सब्सिडी क्‍यों नहीं दी? जाके पैर न फटे बिवाई, वो क्‍या जाने पीर पराई। गरीब भी देखता है कि राजा की आएगी बारात, सुहानी होगी रात…..पर आपके राज में ये कब हुई. ये चीजें हमारे राज में हो रही हैं।

महंगाई की बात पर बोलते हुए हुकुम देव ने कहा कि दवाएं सस्‍ती हुईं तो क्‍या ये महंगाई कम करने का तरीका नहीं है।आप 10 साल सत्‍ता में रह चुके हैं। आप बताइए कितने कोल्‍ड स्‍टोरेज बनवाएं हैं? आप घडि़याली आंसू मत बहाइए। कहीं पे निगाहें कभी पर निशाना। लोहियाजी का नारा था सबको मिले पानी और उसी को पीएम सिंचाई योजना पूरा कर रही है।

कांग्रेस पर हमलावर रहे हुकुम देव ने कहा पचास वर्ष आपने राज किया है। हम इतने आंकड़ें एकट्ठा कर देंगे कि आप उसी के नीचे दब जाएंगे। ये महंगाई आपकी ही देन है। हम लोगों का एक सपना था कांग्रेस हटाओ देश बचाओ। हमारा एक पड़ाव पूरा हुआ और अब आगे का सपना महंगाई को निपटाएंगे।

हुकुम देव ने व्यंग्यात्मक लहजे में बोला कि बड़े माहिर हो खिलाड़ी बदलते हो खेल नहीं लेकिन अब खेल भी बदला है और खिलाड़ी भी। हम आए हैं नए खिलाड़ी के साथ। जेटली जी ऐसे ऐसे कानून बनाए हैं, सबका दिवाला निकलने वाला है। अरे दाल दलहन खोजने वाले। अरे मैं तो गांव की गली से चला हूं, हिंदुस्‍तान के लाल किले तक पहुंचा हूँ।

मधुबनी से सांसद हुकुमदेव ने जवाब के दौरान कांग्रेस पर लगातार हमले बोले और संसद में सत्तारूढ़ दल के सदस्य तालियाँ बजाने लगे थे।

Related posts

8 नवम्बर के बाद लोग CA को ढूंढ रहे थे: पीएम मोदी!

Kamal Tiwari
7 years ago

पीएम मोदी ने देश के सबसे लंबे पुल ढोला-सदिया का किया उद्घाटन!

Vasundhra
7 years ago

‘संविधान बचाओ’ अभियान सम्मेलन में राहुल गाँधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज़

Yogita
6 years ago
Exit mobile version