भारत के केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने श्रीनगर कश्मीर से प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया।

डेलिगेशन के 6 नेता हुर्रियत नेताओं से बातचीत करने पहुंचे:

  • घाटी पहुंचे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के 26 सांसदों में से 6 सांसद हुर्रियत अलगाववादी नेताओं से मिलने पहुंचे।
  • जिनमें सीताराम येचुरी, डी.राजा, शरद यादव, असुद्दीन ओवैसी, जयप्रकाश नारायण और फैयाज अहमद मीर शामिल हैं।
  • गौरतलब है कि, सैयद अली शाह गिलानी हाउस अरेस्ट हैं।
  • वहीँ मीरवाइज उमर फारुख चश्मेशाही सब जेल में हैं।
  • इसके अलावा यासीन मलिक और शब्बीर अहमद शाह भी हिरासत में रखे गए हैं।
  • सुरक्षा एजेंसियों ने जानकारी दी कि, बातचीत के लिए सभी अलगाववादी नेताओं को ऑल पार्टी डेलिगेशन से मुलाकात के लिए चश्मेशाही जेल में शिफ्ट किया गया था।
  • गौरतलब है कि, सिर्फ शरद यादव की यासीन मलिक से मुलाक़ात हुई, बाकी नेताओं ने सांसदों से मिलने के लिए इंकार कर दिया।

हुर्रियत ने कहा, पहले पाकिस्तान से बात करो:

  • अलगावादी नेताओं से मिलने पहुंचे सांसदों के दल में सिर्फ शरद यादव और यासीन मलिक की ही मुलाक़ात हुई।
  • बाकि नेताओं ने बातचीत करने से इंकार कर दिया।
  • वहीँ 6 सांसदों ने हुर्रियत के पूर्व चेयरमैन अब्दुल गनी बट्ट से भी बातचीत की कोशिश की।
  • लेकिन अब्दुल ने भी किसी तरह की बातचीत से इंकार कर दिया।
  • बट्ट ने सांसदों के दल से कहा कि, ये सब बेकार की कसरत है, इसका नतीजा तब तक नहीं निकलेगा जब तक कि भारत पाकिस्तान से बातचीत न करे।
  • हुर्रियत नेता ने आगे कहा कि, हम तब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंचेंगे जब तक भारत और पाकिस्तान सिर्फ कश्मीरियों से ही बात करेंगे।
  • हुर्रियत नेता ने ये भी कहा कि, हमें इस मुद्दे को हल करने की कोशिश करनी चाहिए, वरना दो देशों के बीच युद्ध हो सकता है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें