सिनेमा हॉल में राष्ट्रगान के दौरान बैठे रहने पर जम्मू-कश्मीर के तीन युवकों पर केस दर्ज किया गया। ये युवक सिनेमा हॉल में राष्ट्रगान के दौरान खड़े नहीं हुए थे। हैदराबाद पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: मदरसों को नया फरमान, जश्न मनाएं, राष्ट्रगान न गायें!

तीन कश्मीरी गिरफ्तार-

  • सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी किये गए आदेश में कहा गया है कि सिनेमा हॉल में फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रगान बजाया जाएगा।
  • उस दौरान सभी को खड़ा होना अनिवार्य है।
  • लेकिन जब हैदराबाद के सिनेमा हॉल में राष्ट्रगान बजा उस समय ये तीनों युवक खड़े नहीं हुए।
  • बताया जा रहा है कि ये तीनों युवक एक प्राइवेट कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे है।
  • इसके बाद थियेटर प्रबंधन ने पुलिस से इस मामले में शिकायत की।
  • जिसके बाद उन युवकों के गिरफ्तार कर लिया गया।
  • हैदराबाद साइबर पुलिस ने तीनों युवकों को 1971 के प्रिवेंशन ऑफ इंसल्ट एंड नेशनल ऑनर एक्ट के सेक्शन 2 के तहत राष्ट्रगान का कथित रूप से अपमान करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें: हरी जर्सी पहनने और पाक राष्ट्रगान गाने पर हुई कश्मीरी खिलाड़ियों की गिरफ्तारी!

यह भी पढ़ें: पुलवामा: आतंकियों के नाम पर बांटे अवॉर्ड्स, बजा PoK का राष्ट्रगान!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें