राज्यसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने तीन उम्मीदवारों का नाम तय कर दिया है. अरविन्द केजरीवाल ने संजय सिंह, नारायण दास गुप्ता और सुशील गुप्ता को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है. इसके साथ ही कुमार विश्वास और आशुतोष के नाम पर चल रही चर्चाओं पर अब विराम लग गया है. आम आदमी पार्टी की पीएसी बैठक में इन तीनों नामों पर सहमति बनी है. कयास लगाये जा रहे थे कि कुमार विश्वास को न सही लेकिन आशुतोष   को राज्यसभा भेजा जा सकता है. वहीँ इस फैसले के बाद अब कुमार विश्वास ने चिरपरिचित अंदाज में अरविन्द केजरीवाल पर निशाना साधा.

https://twitter.com/DrKumarVishwas/status/948483245796032512

कुमार विश्वास का झलका दर्द

कुमार विश्वास ने कहा कि जो कुछ भी हुआ वो पार्टी के कार्यकर्ताओं के सामने है. उन्होंने कहा कि उन्हें सच बोलने का इनाम मिला है और इसलिए मैं कह सकता हूँ कि ये एक कवि की जीत है. कुमार विश्वास ने अरविन्द केजरीवाल को आड़े हाथों लिया और कहा कि आन्दोलन करने वाले कार्यकर्ताओं के लिए उदाहरण है जिस प्रकार उन्होंने तीन लोगों को संजय सिंह के साथ दो लोगों को राज्य सभा भेजा.

शहीद किया अब दुर्गंध न फैलाएं

उन्होंने कहा कि अरविन्द केजरीवाल ने कहा था कि मैं मारूंगा लेकिन शहीद होने नहीं दूंगा. तो मैं बता हूँ कि मैं अपनी शहादत स्वीकार करता हूँ. लेकिन अरविन्द केजरीवाल से कहना चाहता हूँ कि युद्ध के भी कुछ नियम होते हैं और शहीदों के शव के साथ छेड़छाड़ नहीं की जाती है. शहीद किया अब दुर्गंध न फैलाएं. देशभर के करोड़ों कार्यकर्ताओं का स्वागत करता हूँ. अरविन्द केजरीवाल पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार उन्होंने मुझे इनाम दिया है वो मैं स्वीकार करता हूँ.

“सबको लड़ने ही पड़े अपने-अपने युद्ध, चाहे राजा राम हों, चाहे गौतम बुद्ध”

कौन हैं एनडी गुप्ता और सुशील गुप्ता?

नारायण दास गुप्ता चार्टेड अकाउंटंट असोसीएशन से जुड़े रहे हैं. नारायण दास गुप्ता आर्थिक विषयों पर अच्छी पकड़ रखते हैं और सेबी में दिल्ली स्टॉक एक्सचेज में नॉमिनेटेड मेम्बर भी रहे हैं. सुशील गुप्ता एजुकेशन और हेल्थ सेक्टर से जुड़े हुए हैं. सुशील गुप्ता दिल्ली और हरियाणा में 14 जिलो में स्कूल चलाते हैं. सुशील गुप्ता 15000 बच्चों को मुफ़्त शिक्षा प्रदान कर रहे हैं.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें