विजय माल्या के देश छोड़ने के प्रकरण को लेकर सरकार पहले ही घिरी हुई है । ऐसे में मोईन कुरैशी ने भी देश छोड़ कर सरकार को ठेंगा दिखा दिया है । बता दें कि मोईन कुरैशी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सितंबर में लुकआउट नोटिस जारी किया गया था ।

एयरपोर्ट पर अधिकारियों को झांसा देकर दुबई भगा निकला मोईन

  • विजय माल्या के चुपचाप देश छोड़ने के प्रकरण पर सरकार कि पहले ही काफी किरकिरी हो चुकी है ।
  • ऐसे में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा लुकआउट नोटिस जारी किये जाने के बावजूद अब  मोईन कुरैशी ने देश छोड़ दिया है ।
  • दिल्ली के जाने माने मीट कारोबारी हैं मोइन कुरैशी।
  • बताया जा रहा है कि दुबई जाने के लिए मोइन कुरैशी ने आयकर विभाग का एक आदेश दिखाया था ।

ये भी पढ़ें :ABVP के बाद अब योग गुरु रामेदव ने भी चीन के खिलाफ मोर्चा खोला!

  • ये आदेश मई में जारी किया गया था।
  • लेकिन इसके बाद सितम्बर में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा एक दूसरा आदेश जारी किया गया था
  • जिसमे मोईन के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी हुआ था ।
  • मोईन के देश छोड़ने को लेकर उठ रहे सवालों के बीच अब इस बात की जांच हो रही है कि उन्होंने चकमा कैसे दे दिया।
  • क्या उसे किसी के इशारे पर जाने दिया गया ?
  • इन सब सवालों के लिए अब खुफिया ब्यूरो के इमीग्रेशन विभाग ने जांच के आदेश दिए गए हैं ।

ये भी पढ़ें :ट्रेड टैक्स विभाग की पैन कार्ड वेरीफिकेशन योजना को लगा झटका!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें