देहरादून में स्थित इंडियन मिलिट्री अकादमी(IMA) में शनिवार को जवानों की पासिंग आउट परेड थी. बता दें कि इस परेड के बाद सभी जवानों को उनकी सम्बंधित पोस्ट पर भेज दिया जाता है. इस कार्यक्रम में सेना प्रमुख बिपिन रावत भी मौजूद रहे. जिसके बाद करीब 423 कैडेट्स ने सेना में भर्ती होकर देश को गौरवांवित किया है.

आर्मी चीफ ने टीम में शामिल होने पर दी बधाई :

  • सेना प्रमुख बिपिन रावत आज देहरादून स्थित इंडियन मिलिट्री अकादमी में मौजूद थे.
  • बता दें कि आज 423 जीसी ने अपने अंतिम पड़ाव को समाप्त करते हुए देश को गौरवान्वित किया है.
  • इस मौके पर बिपिन रावत द्वारा इन जवानों को टीम में शामिल होने पर बधाई दी है.
  • साथ ही उनका आत्मबल बढ़ने के लिए कई ऐसी बातें कहीं जिससे जवानों को खुद पर गौरव हो.
  • इसके साथ ही उन्होंने उन सभी परिवारों को बधाई दी जिन्होंने अपने सपूतों को सेना में भेजने जैसा कड़ा कदम उठाया.
  • बता दें कि इस दौरान उन्होंने उम्मीद जताई है कि सेना में शामिल हुए सभी जवान सेना का गौरव बढ़ायेंगे.
  • गौरतलब है कि इस दौरान देहरादून स्थित सभी स्कूल, आम जनता और जवानों के परिवारों इस परेड का हिस्सा बने.
  • इस कार्यक्रम को देखते हुए पूरे क्षेत्र में सुरक्षा इंतजाम कड़े किये गए और हर एक की सुरक्षा का ध्यान रखा गया.
  • बता दें कि घाटी में आये दिन आतंकियों द्वारा घुसपैठ और सेना पर हमलों को अंजाम दिया जा रहा है.
  • ऐसे में सेना में जवानों की भर्ती होना बेहद आवश्यक है साथ ही उनका इन स्थलों पर जाना भी ज़रूरी है.
  • हाल ही में सेना प्रमुख द्वारा देश की युवतियों से भी सेना में भर्ती होने की बात कही है.
  • साथ ही कहा है कि उन्हें भी जम्मू-कश्मीर जैसे स्थानों में तैनाती मिलेगी.
  • आपको बता दें कि इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर की जनता की भी बात की थी.
  • जिसके तहत उन्होंने कहा था कि घाटी की जनता को सोशल मीडिया के ज़रिये भड़काया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : LoC पहुंचे पाक सेना प्रमुख, घुसपैठ के कोशिशें लगातार हो रही नाकाम!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें