अपने ही देश में अगर कोई पूछे कि इंडियन हो क्या? तो ये बेहद ही अजीब सवाल होगा लेकिन ऐसा हुआ मणिपुर की एक युवती के साथ, जब उसे दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन ऑफिसरों के इन सवालों से गुजरना पड़ा। नस्लभेदी टिप्पणी के बाद उस युवती ने पूरी घटना फेसबुक के जरिये बताई और देखते ही देखते ये पोस्ट वायरल हो गया।

monika khangembam

सुषमा स्वराज ने मांगी माफी 

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर इस मामले पर मोनिका खांगेमबम नाम की इस युवती से माफी मांगी और साथ ही गृहमंत्री राजनाथ सिंह से इस सन्दर्भ में बात करने का आश्वासन भी दिया।

उन्होंने कहा, ‘इमिग्रेशन डिपार्टमेंट मेरे नहीं है और मैं इस मामले से गृहमंत्री राजनाथ सिंह से बात करुँगी।’

मोनिका के अनुसार, उनके साथ यह घटना शनिवार को आईजीआई एयरपोर्ट के टी-3 टर्मिनल पर हुई। जब वो इमिग्रेशन डेस्क पर पहुंचीं तो उनसे इमिग्रेशन ऑफिसर ने पूछा- पक्का इंडियन हो? लग तो नहीं रही हो! मोनिका ने इस अधिकारी से जब ये कहा कि वो लेट हो रही हैं, उन्हें जाने दिया जाए तो ऑफिसर ने कहा कि एयरक्राफ्ट नहीं जा रहा है आप इत्मीनान से जवाब दीजिये।

युवती से इमिग्रेशन ऑफिसर ने पूछा- कहाँ से हो? युवती ने खुद को मणिपुर की रहने वाली बताया तो इमिग्रेशन ऑफिसर ने दुबारा पूछा- मणिपुर के आस-पास सटे हुए कौन-कौन से राज्य हैं?

इस प्रकार से उस युवती के साथ अजीबो-गरीब सवाल पूछने के इस रवैये से युवती एकदम परेशान हो गई और उसने अपने फेसबुक पोस्ट पर इन अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए अपील भी की।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें