Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

इमिग्रेशन ऑफिसर ने मणिपुरी लड़की से पूछा- पक्का इंडियन ही हो न?

Monika Khangembam

अपने ही देश में अगर कोई पूछे कि इंडियन हो क्या? तो ये बेहद ही अजीब सवाल होगा लेकिन ऐसा हुआ मणिपुर की एक युवती के साथ, जब उसे दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन ऑफिसरों के इन सवालों से गुजरना पड़ा। नस्लभेदी टिप्पणी के बाद उस युवती ने पूरी घटना फेसबुक के जरिये बताई और देखते ही देखते ये पोस्ट वायरल हो गया।

सुषमा स्वराज ने मांगी माफी 

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर इस मामले पर मोनिका खांगेमबम नाम की इस युवती से माफी मांगी और साथ ही गृहमंत्री राजनाथ सिंह से इस सन्दर्भ में बात करने का आश्वासन भी दिया।

उन्होंने कहा, ‘इमिग्रेशन डिपार्टमेंट मेरे नहीं है और मैं इस मामले से गृहमंत्री राजनाथ सिंह से बात करुँगी।’

मोनिका के अनुसार, उनके साथ यह घटना शनिवार को आईजीआई एयरपोर्ट के टी-3 टर्मिनल पर हुई। जब वो इमिग्रेशन डेस्क पर पहुंचीं तो उनसे इमिग्रेशन ऑफिसर ने पूछा- पक्का इंडियन हो? लग तो नहीं रही हो! मोनिका ने इस अधिकारी से जब ये कहा कि वो लेट हो रही हैं, उन्हें जाने दिया जाए तो ऑफिसर ने कहा कि एयरक्राफ्ट नहीं जा रहा है आप इत्मीनान से जवाब दीजिये।

युवती से इमिग्रेशन ऑफिसर ने पूछा- कहाँ से हो? युवती ने खुद को मणिपुर की रहने वाली बताया तो इमिग्रेशन ऑफिसर ने दुबारा पूछा- मणिपुर के आस-पास सटे हुए कौन-कौन से राज्य हैं?

इस प्रकार से उस युवती के साथ अजीबो-गरीब सवाल पूछने के इस रवैये से युवती एकदम परेशान हो गई और उसने अपने फेसबुक पोस्ट पर इन अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए अपील भी की।

Related posts

BJP से नीतीश ने किया गठजोड़, राहुल ने निशाना साधा!

Deepti Chaurasia
7 years ago

कपिल शर्मा ने ट्विटर पर मीडिया पर निकाली जमकर भड़ास, दी गालियां

Bharat Sharma
6 years ago

शनिवार को इन राज्यों में आंधी-तूफ़ान की आशंका, अलर्ट जारी

Shivani Awasthi
6 years ago
Exit mobile version