भारत के  इतिहास में हर दिन की बहुत महत्वता है.इतिहास के पन्नों को अगर पलटा जाए तो हर दिन कुछ विशेष घटा है जिसने अपना दर्जा इतिहास में अंकित कर दिया है. 18 मार्च का दिन भी  इतिहास के पन्नों में किस तरह महत्वपूर्ण है इसके कुछ प्रमुख अंशों को हम दर्शा रहे हैं.

18 मार्च के इतिहास के प्रमुख अंश

  • 1896  में महान क्रांतिकारी कुंजीलाल दुबे का जन्म हुआ था.
  • 1915 में ब्रिटिश सरकार ने इंडियन सिक्यूरिटी एक्ट लागू किया था.
  • 1916 में महान उद्योगपति प्रतापसिंह विसांजी का जन्म हुआ था.
  • 1922 में महात्मा गांधी को छह साल की सज़ा मिली थी.
  • 1924 में मधुसूधन रेगे क्रिकेटर का जन्म हुआ था.
  • 1938 में महान कलाकार शशि कपूर का जन्म हुआ था.
  • 1944 में सुभाष चन्द्र बोस ने आज़ाद हिन्द फोज़ से कोहिमा इम्फाल पर काबू पाया था.
  • 1948 सोशलिस्ट पार्टी और कांग्रेस का विभाजन हुआ था.
  • 1953 में बैकवर्ड क्लास कमिशन का उद्घाटन हुआ था.
  • 1972 में पहला भारतीय बुक फेयर दिल्ली में हुआ था.
  • 1974 में महान बंगाली कवि, लेखक बुद्धदेव बासु का निधन हुआ था.
  • 1990 में डिप्टी पीएम देवी लाल ने अपना इस्तीफा वापस लिया था.
  • 1996 में आज राष्ट्रपति ने गैलेंट्री अवार्ड प्रदान किये थे.
  • 18 मार्च 1978 को पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जुल्फीकार अली भुट्टो को
  • मौत की सजा लाहौर हाई कोर्ट की ओर से सुनाई गई.
  • 18 मार्च 1990 को अमरीकी संग्रहालय से 500 मिलियन डॉलर की कलाकृतियों की चोरी हो गई.
  • 18 मार्च 2003 को ब्रिटेन की संसद ने ब्रिटेन के इराक पर हमले को अमेरिका के साथ मिलकर चलाने को सही ठहराया था
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें