भारत के  इतिहास में हर दिन की बहुत महत्वता है.इतिहास के पन्नों को अगर पलटा जाए तो हर दिन कुछ विशेष घटा है जिसने अपना दर्जा इतिहास में अंकित कर दिया है.9फरवरी का दिन भी  इतिहास के पन्नों में किस तरह महत्वपूर्ण है इसके कुछ प्रमुख अंशों को हम दर्शा रहे हैं.

10 फरवरी के इतिहास के प्रमुख अंश

  • 1691 में जॉब चार्नुक ने कलकत्ता में पहली अंग्रेजी फैक्ट्री स्थापित की थी.
  • 1803 में जगन्नाथ जाने माने समाज सेवक का मुंबई में जन्म हुआ था.
  • 1806 में स्वतंत्रता सेनानी कुरियाकोस का केरला में जन्म हुआ था.
  • 1846 में बैटल ऑफ़ सोब्राहन में ब्रितिशर्स ने सिख को हराया था.
  • 1859 में जेनेरल ओर्स्फार्ड ने बेगम ऑफ़ उडे को हराया था.
  • 1897 में लेखक सनिधानामशास्त्री का जन्म आंध्रप्रदेश में हुआ था.
  • 1910 में  मराठी लेखक श्रीमती दुर्गा भागवत का जन्म हुआ था .
  • 1916 में क्रांतिकारी सोहनलाल को फांसी पर लटकाया गया था.
  • 1921 में महात्मा गांधी ने काशी विद्यापीठ का उद्घाटन किया था.
  • 1926 में राजमाता कृष्णाकुमारी का जन्म धरंघद्र में जन्म हुआ था.
  • 1927 में मशहूर तेलगु कवि दाशरथी का जन्म हुआ था.
  • 1931 में देश की राजधानी पुरानी दिल्ली से नयी दिल्ली बनी थी.
  • 1943 में महात्मा गाँधी ने कारावास के खिलाफ भूख हड़ताल की थी.
  • 1946 में महात्मा गाँधी ने साप्ताहिक पत्रिका हरिजन को नया रूप दिया था.
  • 1949 में पुणे यूनिवर्सिटी की स्थापना हुई थी.
  • 1957 में प्रणब पंकज रॉय का जन्म कोलकता में हुआ था.
  • 1979 में इटानगर को अरुणाचल प्रदेश की राजधानी घोषित किया गया था.
  • 1992 में अंडमान निकोबार को विदेशी पर्यटकों के लिए खोला गया था.
  • 1995 में प्रधानमन्त्री मोदी ने माधवराव सिंधिया को ह्यूमन रिसोर्स मिनिस्टर.
  • प्रणब मुख़र्जी को विदेश मंत्री.बूटा सिंह को सिविल सप्लिएस मिनिस्टर,अजित सिंह फ़ूड मिनिस्टर,
  • पी चिदम्बरम को कॉमर्स मिनिस्टर बनाया गया था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें