भारत के  इतिहास में हर दिन की बहुत महत्वता है.इतिहास के पन्नों को अगर पलटा जाए तो हर दिन कुछ विशेष घटा है जिसने अपना दर्जा इतिहास में अंकित कर दिया है. 13 फरवरी का दिन भी  इतिहास के पन्नों में किस तरह महत्वपूर्ण है इसके कुछ प्रमुख अंशों को हम दर्शा रहे हैं.

14 फरवरी के इतिहास के प्रमुख अंश

  • 1483 में मुग़ल सल्तनत के संस्थापक ज़ाहिर अल दिन मुह्हम्मद बाबर शाह का जन्म हुआ था.
  • 1556 में बारह साल की उम्र में अकबर, बाबर के उत्तराधिकारी घोषित किये गए थे.
  • 1628 में पांचवें मुग़ल शासक शाहजहां की ताजपोशी हुई थी.
  • 1658 में दारा सुलेमान शौख बैटल ऑफ़ बहादुरपुर में हार गए थे.
  • 1755 में रघुजी भोसले महान क्रांतकारी का निधन नागपुर में हुआ था.
  • 1807 में खान्देराओ होलकर पेशवा सल्तनत के सरदार का निधन हुआ था.
  • 1881 में राजेन्द्र लाल दत्त और बासु ने देश का पहला होमीओपैथिक कॉलेज कलकत्ता में खोला था.
  • 1901 में साम्बामूर्ती पिचु महान संगीतकार का जन्म हुआ था.
  • 1914 में विनय कुमार पराशर मशहूर पत्रकार और समाज सेवक का जन्म हुआ था .
  • 1922 में महान संगीतकार भीमसेन जोशी का जन्म हुआ था.
  • 1924 में इकराम सागरी महान हिन्दी कवि का जन्म हुआ था.
  • 1932  में महान आदाकारा मधुबाला का जन्म हुआ था.
  • 1967 में 74वां लोक सभा चुनाव हुए थे.
  • 1970 में राष्ट्रीयता को लेकर राष्ट्रपति द्वारा अध्यादेश पास हुआ था.
  • 1976 में अर्बन लैंड सीलिंग  एक्ट आया था.
  • 1999 में पांचवे राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन इम्फाल में हुआ था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें