भारत के  इतिहास में हर दिन की बहुत महत्वता है.इतिहास के पन्नों को अगर पलटा जाए तो हर दिन कुछ विशेष घटा है जिसने अपना दर्जा इतिहास में अंकित कर दिया है. 15 फरवरी का दिन भी  इतिहास के पन्नों में किस तरह महत्वपूर्ण है इसके कुछ प्रमुख अंशों को हम दर्शा रहे हैं.

15 फरवरी के इतिहास के प्रमुख अंश

  • 1865 में हिंदी साहित्यकार किशोरीलाल गोस्वामी का जन्म हुआ था.
  • 1869 में मिर्ज़ा ग़ालिब महान उर्दू कवि का निधन हुआ था.
  • 1901 में मशहूर कन्नड़ कवि का निधन हुआ था.
  • 1920 में कान्ति मेहता ट्रेड यूनियनिस्ट का जन्म कोल्कता में हुआ था.
  • 1924 में शंकरराव बाजीराव पाटिल का जन्म हुआ था.
  • 1936 में महिंदर सिंह मशहूर समाज सेवक का जन्म अमृतसर में हुआ था.
  • 1936 में नाबीन चन्द्र बारदोलोई क्रांतिकारी का निधन हुआ था.
  • 1948 में हिंदी कवियत्री सुभद्रा कुमारी चौहान का एक सड़क दुर्घटना में निधन हुआ था.
  • 1967 में चौथवां सामान्य लोकसभा मतदान शुरू हुआ था.
  • 1976 में सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ़ एग्रीकल्चरल इन्जिनीरिंग का स्थापन भोपाल में हुआ था.
  • 1992 में केसरी प्रकाशन का पहला हिंदी अखबार ब्रेल में आया था.
  • 1997 में महेश भूपति और लैंडर पेस की जोड़ी को दुबई ओपन जीतने के बाद दूसरी रैंक प्राप्त हुई थी.
  • 2000 में राष्ट्रपति के.आर नारायण को दादा साहेब फाल्के अवार्ड से नवाज़ा गया था.

 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें