भारत के  इतिहास में हर दिन की बहुत महत्वता है.इतिहास के पन्नों को अगर पलटा जाए तो हर दिन कुछ विशेष घटा है जिसने अपना दर्जा इतिहास में अंकित कर दिया है. 25 फरवरी का दिन भी  इतिहास के पन्नों में किस तरह महत्वपूर्ण है इसके कुछ प्रमुख अंशों को हम दर्शा रहे हैं.

25 फरवरी के इतिहास के प्रमुख अंश

  • 1586 में बीरबल की एक युद्ध के दौरान म्रत्यु हो गयी थी.
  • 1600 में संत एकनाथ का निधन हुआ था.
  • 1760 में लार्ड क्लाईव ने भारत छोड़ा था.
  • 1897 में अमरनाथ झा प्रसिद्ध साहित्यकार का जन्म हुआ था.
  • 1903 में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस रह चुके कैलाश नाथ वाचू का जन्म हुआ था.
  • 1909 में गांधी जी को तीन महीने के लिए जेल हुई थी.
  • 1910 में दलाई लामा ने भारत में रेफूजी की तौर पर शरण ली थी.
  • 1945: दूसरे विश्‍व युद्ध के दौरान टर्की ने जर्मनी पर युद्ध की घोषणा की.
  • 1975: सऊदी अरब के शासक शाह फैसल की राजकुमार फैसल बिन मुसाद ने हत्या कर दी थी.
  • 1962 में इंडियन नेशनल कांग्रेस ने चुनावों में जीत दर्ज की थी.
  • 1963 में नेहरू ने चीन पाकिस्तान पैक्ट पर मनाही की थी.
  • 1968 में जज मोहम्मद हिदायतउल्ला चीफ जस्टिस बने थे.
  • 1976 में भारत ने दो से अधिक बच्चे पैदा करने वालों को दंड देने का फैसला किया था.
  • 1977 में देहरादून में दूसरी सेटालाईट अर्थ स्टेशन का उद्घाटन हुआ था.
  • 1987 में रेल मिनिस्ट्री ने आठ सुपरफास्ट ट्रेन का उद्घाटन किया था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें