भारत के  इतिहास में हर दिन की बहुत महत्वता है.इतिहास के पन्नों को अगर पलटा जाए तो हर दिन कुछ विशेष घटा है जिसने अपना दर्जा इतिहास में अंकित कर दिया है. 4 मार्च का दिन भी  इतिहास के पन्नों में किस तरह महत्वपूर्ण है इसके कुछ प्रमुख अंशों को हम दर्शा रहे हैं.

4 मार्च के इतिहास के प्रमुख अंश

  • 1879 में बेथुने कॉलेज ऑफ़ कलकत्ता की स्थापना हुई थी.
  • 1895 में सुरेन्द्र सिंह मजीठिया महान उद्योगपति का जन्म हुआ था.
  • 1906 में हकीम अब्दुल मजीद ने हमदर्द दवाखाने की दिल्ली में शुरुआत की थी.
  • 1919 में भौतिक विज्ञान विशेषज्ञ जगतिंदर नाथ का जन्म हुआ था.
  • 1924 में श्याम लाल गुप्त ने झंडा उंचा रहे हमारा गाने को बनाया था.
  • 1925 में ज्योतीन्द्रनाथ टैगोर बंगाली लेखक का निधन हुआ था.
  • 1939 में महान क्रांतिकारी लाला हर लाल दयाल का निधन हुआ था.
  • 1951 में ग्यारह देशों ने पहले एशियन खेल दिल्ली में भाग लिया था.
  • 1961 में I.N.S. विक्रांत को बेलफ़ास्ट में लाया गया था.
  • 1921 में  हिंदी के लोकप्रिय साहित्यकार फणीश्वरनाथ रेणु का जन्म हुआ.
  • 2001 में  तालिबान ने मूर्तियों को खरीदने की ईरान की पेशकश ठुकराई.
  • 2002में अफगानिस्तान में भूस्खलन के कारण 150 लोगों की मौत हो गई.
  • 2008 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने ईरान के खिलाफ नई पाबंदियां लागू की.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें