भारत के इतिहास में हर दिन की बहुत महत्वता है.इतिहास के पन्नों को अगर पलटा जाए तो हर दिन कुछ विशेष घटा है जिसने अपना दर्जा इतिहास में अंकित कर दिया है. 6 मार्च का दिन भी इतिहास के पन्नों में किस तरह महत्वपूर्ण है इसके कुछ प्रमुख अंशों को हम दर्शा रहे हैं.
6 मार्च के इतिहास के प्रमुख अंश
- 1508 में बाबर के बेटे हुमायूं का जन्म काबुल में हुआ था.
- 1775 में राघुनाथ राव ने ब्रिटिशर्स के साथ ट्रीटी ऑफ़ सूरत पर साइन किया था.
- 1808- हार्वर्ड विश्वविद्यालय में पहला कॉलेज ऑर्केस्ट्रा स्थापित किया गया.
- 1886- नर्सों की पहली पत्रिका नाइटिन्गेल प्रकाशित हुई.
- 1915 में महात्मा गांधी और टैगोर की शंतिनिकेतन में सबसे पहली मुलाक़ात हुई थी.
- 1928 में महान गुजराती साहित्यकार महिपात्रो का निधन हुआ था.
- 1944- द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिका ने मित्र देशों के साथ मिलकर बर्लिन बमबारी.
- 1947 में बॉम्बे से इकनोमिक टाइम्स का सम्पादन शुरू हुआ था.
- 1962 में महान क्रांतिकारी अम्बिका चोक्रोवर्ती का निधन हुआ था.
- 1971 में सुनील गावस्कर ने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी.
- 1990 में भारत ने इंदिरा गांधी गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट जीता था.
- 1991 में चंद्रशेखर ने प्रधानमन्त्री के पद से इस्तीफ़ा दिया था.
- 1995 में महान पत्रकार अरुण तम्हांकार का निधन हुआ था.
- 1998 में हिमांचल प्रदेश में वीरभद्र सिंह ने कांग्रेस की सरकार बनाई थी.
- 2000 में भारत और चीन ने पहली बार सुरक्षा मुद्दे पर बीजिंग में बात की थी.
- 1902 में एक मशहूर फुटबॉल क्लब स्पेन के ‘मैड्रिड क्लब’ की स्थापना हुई थी.
- 1983: यूनाइट स्टेट में पहले फुटबॉल लीग की स्थापना हुई.
- 2003: अल्जीरिया का एक विमान तामारासेट में दुर्घटनाग्रस्त, 102 से भी अधिक यात्री मरे.
- 2004: उत्तर कोरिया का यूरेनियम आधारित किसी तरह का कार्यक्रम होने से इंकार.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#6 मार्च
#bombay economic times
#indianhistory
#Mahatma Gandhi
#north korea
#Rabindranath Tagore
#tagore
#US
#world war
#अम्बिका चोक्रोवर्ती का निधन
#आज के दिन का महत्व
#इकनोमिक टाइम्स का सम्पादन
#उत्तर कोरिया
#कॉलेज ऑर्केस्ट्रा
#क्रांतिकारी अम्बिका चोक्रोवर्ती
#तामारासेट में दुर्घटनाग्रस्त
#द्वितीय विश्व युद्ध
#पत्रकार अरुण तम्हांकार
#पहली पत्रिका नाइटिन्गेल
#प्रधानमन्त्री के पद से इस्तीफ़ा
#फुटबॉल लीग की स्थापना
#महिपात्रो का निधन
#मैड्रिड क्लब'
#यूनाइट स्टेट
#राघुनाथ राव
#वीरभद्र सिंह
#हार्वर्ड विश्वविद्यालय